Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जो बाइडेन की बढ़ी सुरक्षा, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया में आगे निकले

जो बाइडेन की बढ़ी सुरक्षा, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया में आगे निकले

जीत की दहलीज पर बाइडेन

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
जीत की दहलीज पर बाइडेन
i
जीत की दहलीज पर बाइडेन
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 ने 2016 चुनाव के रोमांच को रिकॉर्ड्स और रोमांच के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैटलग्राउंड राज्यों में कांटे की टक्कर है. 264 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके बाइडेन की निगाहें जीत के लिए नेवाडा पर थीं, लेकिन उन्हें उससे पहली अच्छी और बड़ी खबर जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया से मिल सकती है. और इन सबके बीच उनकी सुरक्षा भी बढ़ने जा रही है.

द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया है कि सीक्रेट सर्विस जो बाइडेन की सुरक्षा बढ़ाने जा रही है. इसके लिए सर्विस 6 नवंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में अतिरिक्त एजेंट्स भेजने की तैयारी में है.

पोस्ट ने इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से बताया है कि बाइडेन कैंपेन ने सीक्रेट सर्विस को बताया है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कम से कम एक दिन और विलमिंगटन के कन्वेंशन सेंटर में रहेंगे. कैंपेन बाइडेन की संभावित जीत और भाषण की तैयारी में जुटा है.

पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त सुरक्षा निर्वाचित राष्ट्रपति जितनी नहीं होगी, लेकिन उसके काफी करीब रखी जाएगी. हालांकि, बाइडेन कैंपेन या सीक्रेट सर्विस ने पोस्ट की खबर पर टिप्पणी नहीं की है. 

वहीं, बाइडेन की संभावित जीत के आसार देखते हुए फेडरल सरकार पावर ट्रांजीशन की तैयारी में जुटती दिखाई दे रही है. बाइडेन के विलमिंगटन स्थित घर पर एक नेशनल डिफेंस एयरस्पेस बनाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जीत की दहलीज पर बाइडेन

जो बाइडेन राष्ट्रपति पद से कुछ ही कदम दूर हैं. बाइडेन 4 नवंबर से ही नेवाडा में आगे चल रहे हैं. ट्रंप और उनके बीच करीब 12,000 वोटों का अंतर है. लेकिन अभी तक सिर्फ 84 फीसदी वोट ही गिने गए हैं. इसका मतलब है कि अभी भी बाइडेन को विजेता नहीं माना जा सकता है.

पर अमेरिकी चुनाव का यही रोमांच है कि बाइडेन जिस जॉर्जिया में दो दिन से पीछे चल रहे थे, वहां अब 99 फीसदी वोट गिने जाने के बाद वो 1000 वोट से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए हैं. जॉर्जिया में अभी करीब 4000 से ज्यादा एब्सेंटी बैलट की काउंटिंग बची है.  

हालांकि, जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने पुष्टि की है कि राज्य में काउंटिंग दोबारा की जाएगी. बाइडेन सिर्फ 1500 से कुछ ही ज्यादा वोटों के साथ ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस परिस्थिति में दोबारा काउंटिंग का अनुमान एक्सपर्ट्स लगा चुके थे.

बाइडेन ने काउंटिंग के आखिरी चरण में पेंसिल्वेनिया में भी बाजी पलट दी है. 20 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन अब ट्रंप से करीब 9000 वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलाडेल्फिया से जो नतीजे अभी आने बाकी हैं, उसमें भी बाइडेन को ही फायदा मिलने की उम्मीद है.

बाइडेन और ट्रंप के पास जीत की कई राहें हैं, लेकिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के पास विकल्प ज्यादा हैं. देखिए कैसे:

  • अगर मान लिया जाए कि बाइडेन एरिजोना जीत जाते हैं, तो उनके पास 264 इलेक्टोरल वोट होते हैं. ऐसे में अगर वो नेवाडा और जॉर्जिया जीत जाते हैं, तो उन्हें कुल 22 इलेक्टोरल वोट मिल जाएंगे. चुनाव जीतने के लिए 270 चाहिए और बाइडेन आसानी से व्हाइट हाउस चले जाएंगे.
  • अगर एरिजोना में कुछ उलटफेर हो जाता है, तो बाइडेन 11 इलेक्टोरल वोट खो देंगे और उनके कुल वोट हो जाएंगे 253. ऐसे में उन्हें नेवाडा और जॉर्जिया दोनों जीतने होंगे और वो दोनों में ही अभी आगे चल रहे हैं.
  • पेंसिल्वेनिया को भूला नहीं जा सकता है. ट्रंप अभी तक वहां आगे चल रहे थे, लेकिन उनकी बढ़त कम होती गई और अब बाइडेन आगे निकल गए हैं. 97 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है. पेंसिल्वेनिया में 160,000 करीब मेल-इन बैलट की गिनती अभी भी बाकी है और ऐसी उम्मीद है कि इनमें से 75% बाइडेन के वोट हैं. अगर बाइडेन ये राज्य जीत जाते हैं और एरिजोना, जॉर्जिया और नेवाडा हार भी जाते हैं, तब भी 20 इलेक्टोरल वोट लेकर चुनाव जीत जाएंगे.
  • ऐसे ही बाइडेन एरिजोना हारकर, और नेवाडा और जॉर्जिया जीतकर भी चुनाव के विजेता बन सकते हैं.

लेकिन ट्रंप के लिए अब राह कठिन हो चली है.

डोनाल्ड ट्रंप के पास फिलहाल 214 इलेक्टोरल वोट हैं और उन्हें अगर जीतना है तो पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, नेवाडा और एरिजोना जीतने ही होंगे. अगर वो कोई एक भी राज्य हारे तो नहीं जीत पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Nov 2020,07:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT