advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के रुझान/नतीजे आने जारी हैं. क्विंट हिंदी के इस पेज पर आपको इन रुझानों/नतीजों का रियल टाइम अपडेट मिलेगा.
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, अभी तक मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट गए हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के लिए यह आंकड़ा 264 है. बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करने होंगे.
बाइडेन को चुनाव में जीतने के लिए अब 6 इलेक्टोरल वोट और चाहिए. अभी बाइडेन नवाडा में बढ़त बनाए हुए हैं, जहां उनकी जीत हुई तो उन्हें 6 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे.
चुनाव को लेकर ट्रंप कैंपेन ने मिशिगन, पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया में मुकदमा किया है और विस्कॉन्सिन में फिर से काउंटिंग की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)