Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका को अब पाकिस्तान में भी खतरा, नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

अमेरिका को अब पाकिस्तान में भी खतरा, नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

अमेरिका ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को किया सतर्क

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अमेरिका ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को किया सतर्क
i
अमेरिका ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को किया सतर्क
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए भी एजवाइजरी जारी कर दी है. अमेरिका ने कहा है कि इराक में हुए हमले के बाद इसका रिएक्शन देखने को मिल सकता है, इसीलिए पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को कहीं भी आने जाने की इजाजत नहीं दी गई है. उनसे कहा गया है कि फिलहाल वे आधिकारिक या पर्सनल ट्रैवल न करें.

पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक,

“पाकिस्तान में रहने वाले अमेरिका के सभी नागरिक अपने आसपास होने वाली हर हरकत पर बारीकी से नजर रखें. अमेरिकी सरकार के कर्मचारी कहीं भी बाहर ट्रैवल नहीं कर सकते हैं. उन्हें विदेशों में अपने सभी कामकाजों को टालना होगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“अमेरिका ने दी इराक छोड़ने की सलाह”

बगदाद में हालात को बिगड़ते देख अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान के अलावा बगदाद और आस-पास के इलाकों में मौजूद अपने सभी अमेरिकी नागरिकों से तुरंत प्रभाव से इराक छोड़ने के लिए कहा है. साथ ही एक प्रेस रिलीज में अमेरिकी दूतावास ने सभी नागरिकों को तीन बातों का भी ध्यान रखने के लिए कहा है-

अमेरिका ने कहा है कि अमेरिकी नागरिक इराक ट्रैवल ना करें, अमेरिकी दूतावास के पास न जाएं, हर छोटी-बड़ी खबर पर ध्यान जरूर रखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2020,10:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT