advertisement
अमेरिका ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन पर लगी रोक को हटा दिया है. देश के टॉप हेल्थ रेगुलेटर्स ने कह दिया है कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल तुरंत दोबारा शुरू किया जा सकता है. जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर 11 दिन पहले बहुत ही दुर्लभ लेकिन जानलेवा ब्लड क्लॉट का खतरा बढ़ाने की वजह से रोक लगाई गई थी.
CDC की डायरेक्टर रॉशेल वलेंस्की ने कहा, "हम अब वैक्सीन पर रोक का सुझाव नहीं दे रहे हैं. गहन आकलन के आधार पर ब्लड क्लॉट और वैक्सीन में संबंध होने का अनुमान है लेकिन खतरा काफी कम है."
CDC ने 10-4 से जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के पक्ष में वोट कर इस पर लगी रोक खत्म कर दी.
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, FDA के अधिकारियों का कहना है कि ये फैसला तुरंत लागू होगा, जिसका मतलब है कि 24 अप्रैल से जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लोगों को दी जा सकेगी.
हालांकि, अब वैक्सीन के साथ एक नई फैक्टशीट दी जाएगी, जिसमें लोगों को ब्लड क्लॉट के खतरे के बारे में चेताया जाएगा.
आकलन के मुताबिक, 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और सभी पुरुषों में क्लॉट बनने की संभावना 10 लाख डोज में से एक में देखी गई. अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर इसकी वजह से तीन मौतें हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)