advertisement
ईरान के साथ बढ़े तनाव के बीच अमेरिका ने उस पर साइबर हमला किया है. अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी साइबर कमान ने यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंजूरी के बाद 20 जून की रात को किया. इस हमले ने मिसाइल और रॉकेट लॉन्च को कंट्रोल करने वाले ईरानी कम्प्यूटर सिस्टम को डिसेबल कर दिया.
रिपोर्ट में मामले से जुड़े 2 लोगों के हवाले से बताया गया है कि इस साइबर हमले की तैयारी कुछ हफ्ते पहले से चल रही थी. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस महीने स्ट्रेट ऑफ होरमूज में कथित तौर पर दो तेल टैंकरों पर ईरान के हमले के बाद इस हमले का सुझाव दिया था.
अपना ड्रोन गिराए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ईरान पर सैन्य कार्रवाई का मन बना चुके थे, लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए थे. ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था, ''हम (ईरान पर) जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थे. मगर जब मैंने पूछा कि इस हमले में कितने लोग मरेंगे तो जनरल ने जवाब दिया- 150. ऐसे में हमले से 10 मिनट पहले मैंने इसे रोक दिया. मानवरहित ड्रोन को गिराए जाने के जवाब में यह कार्रवाई सही नहीं होती.''
इसके साथ ही ट्रंप ने बताया था कि अमेरिका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं. उन्होंने ईरान पर 24 जून को नए प्रतिबंध लगाने की भी बात कही है.
बात ईरान की करें तो उसने 22 जून को कहा कि वो अमेरिका की किसी भी आक्रामकता या खतरे का जोरदार जवाब देने के लिए तैयार है. ऐसे में फिलहाल अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)