advertisement
ट्रंप और किम की सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक में चीन बैक डोर एंट्री करने की कोशिश में जुटा है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की बैठक की पल-पल की जानकारी के लिए सिंगापुर के चप्पे चप्पे में अपने जासूस बिठा रखे हैं.
अमेरिकी जासूसों को शक है कि चीनी जासूसी एजेंसियों ने पूरी तरह होटल में जासूसी उपकरण लगा रखे हैं. अमेरिका के एनबीसी न्यूज के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन की मंगलवार 12 जून की बैठक शुरू होने से पहले अमेरिकी एजेंसियां सारे जासूसी उपकरण को हटा देना चाहती हैं.
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि चीन ने सिंगापुर के बहुत से होटल, रेस्टोरेंट, बार के वेटर और दूसरे कर्मचारियों को सूचना जुटाने के काम में लगा दिया है. उनके मुताबिक, इस बात का डर है कि चीनी जासूसी एजेंसियों ने होटल के ज्यादातर कमरों, रूम कार्ड, चाबियों में, टेबल में इलेट्रॉनिक जासूसी उपकरण लगाए हैं.
तमाम एहतियात के बावजूद अमेरिकी अधिकारियों को संदेह है कि चीन ने क्रेडिट कार्ड, की-कार्ड, ज्वैलरी वगैरह में ट्रैकिंग और ऑडियो उपकरण लगा दिए हैं, ताकि हर अमेरिकी गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
अमेरिकी खुफिया एजेंसियां किसी भी किस्म का जोखिम नहीं लेना चाहतीं. अधिकारी चाहते हैं कि बैठक के बारे में उतनी ही जानकारी सामने आए, जितनी अमेरिकी विदेश विभाग देना चाहता है, इसलिए होटल को खंगाला जा रहा है, ताकि चीन तक ज्यादा जानकारी न पहुंच सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)