Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की तैयारी कर रहा अमेरिका

ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की तैयारी कर रहा अमेरिका

2016 में ईरान की मुश्किलें बढ़ाएगा अमेरिका

भाषा
दुनिया
Updated:
अमेरिका ने पुष्टि की है कि ईरान ने न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. (फोटो: रॉयटर्स)
i
अमेरिका ने पुष्टि की है कि ईरान ने न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

अमेरिका अब ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से कथित संबंधों के चलते ईरान, हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों और लोगों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने पर अमेरिकी सरकार विचार कर रही है.

वॉल स्टरीट जर्नल की एक खबर में यह दावा किया गया है.

इन नियोजित प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी या विदेशी नागरिकों के लिए इन कंपनियों या लोगों के साथ कारोबार करना प्रतिबंधित होगा. अमेरिकी बैंक इन प्रतिबंधित कंपनियों या लोगों की अमेरिका में मौजूद संपत्ति को भी कुर्क करेंगे.

जुलाई 2015 में अमेरिका और मित्र देशों के बीच परमाणु समझौता हुआ था. (फोटो: रॉयटर्स)

एएफपी ने प्रतिक्रिया के लिए जब वित्त विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उनकी तरश से कोई जवाब नहीं मिला. वहीं ईरान सरकार ने भी संभावित नए प्रतिबंधों पर जर्नल में छपी खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की.

लेकिन ईरानी अधिकारी पहले यह चेतावनी दे चुके हैं कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी इन अमेरिकी प्रतिबंधों को परमाणु संधि के उल्लंघन के रुप में देखेंगे.

सातों वर्ल्ड पावर और ईरान के बीच परमाणु समझौते पर स्विट्जरलैंड में बातचीत हुई थी. (फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिकी अधिकारियों ने कल जर्नल को बताया था कि

<p> वित्त विभाग के पास उन ईरानी संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का अधिकार है, जो मिसाइल विकास में कथित तौर पर शामिल हैं, या अधिकारों के उल्लंघनों या अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का समर्थन करते हैं.</p>
<p>अमेरिकी अधिकारी</p>

अधिकारियों ने कहा कि जुलाई की संधि के बाद से अब तक ईरान दो बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रायोगिक परीक्षण कर चुका है. ईरान का कहना है कि उसका मिसाइल कार्यक्रम सिर्फ रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Dec 2015,12:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT