advertisement
आतंकी संगठन अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन मारा जा चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को उसकी मौत की पुष्टि की है. ट्रंप ने कहा कि हमजा की मौत अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर अमेरिका के आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान हुई.
ट्रंप ने एक बयान में कहा, "अलकायदा का टॉप नेता और ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकवाद निरोधी अभियान में मारा गया."
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये नहीं बताया कि हमजा की मौत असल में किस जगह और किन परिस्थितियों में हुई. हमजा का आखिरी पब्लिक में बयान साल 2018 में अल कायदा की मीडिया टीम ने जारी किया था.
हमजा ने उस संदेश में सऊदी अरब को धमकी दी थी और अरब द्वीप के लोगों को विद्रोह करने के लिए कहा था. इसके बाद सऊदी अरब ने इस साल मार्च में हमजा की नागरिकता छीन ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)