Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप-किम की मुलाकात का असर,उ. कोरिया अपने मिसाइल सेंटर नष्ट करेगा

ट्रंप-किम की मुलाकात का असर,उ. कोरिया अपने मिसाइल सेंटर नष्ट करेगा

दोनों के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप से मिले किम जोंग
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप से मिले किम जोंग
(फोटोः PTI)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिये मिले. काफी लंबे समय से इन दोनों की मुलाकात की खबरें चल रही थी. एक दूसरे को खुले तौर पर परमाणु युद्ध और सबक सिखाने की धमकी देने वाले दुनिया के दो बड़े नेताओं ने आज सारी दूरियां मिटाकर एक दूसरे से हाथ मिलाया.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-

  • हमने नया इतिहास बनाया है. हम और नए इतिहास बनाने को तैयार हैं. बुरी यादें भविष्य तय नहीं कर सकतीं.
  • किम जोंग ने देश के सुनहरे भविष्य का मौका चुना है. युद्ध कोई भी कर सकता है, लेकिन साहसी लोग ही शांति कर सकते हैं.
  • ये दुनिया के इतिहास के लिए बहुत महान दिन हैं.
  • हमने आज बेहद व्यापक दस्तावेज पर दस्तखत किए हैं. मुझे लगता है कि जब किम जोंग उन उत्तर कोरिया पहुंचेंगे तो वो इस समझौते को लागू करने की प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे.
  • किम जोंग उन ने मुझे बताया कि हम बहुत आगे तक निकल आए हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें इससे पहले किसी भी राष्ट्रपति पर इतना भरोसा नहीं था. वो मुझसे ज्यादा इस काम को करना चाहते हैं
  • मैंने किम जोंग को अमेरिका आने का न्यौता दिया है, सही वक्त पर उन्हें बुलाया जाएगा. किम ने मेरा न्यौता मंजूर कर लिया है.
  • न्यूक्लियर प्लांट खत्म होने के साथ ही सारी पाबंदिया हटा ली जाएगी.

खत्म होंगे उत्तर कोरिया के परमाणु ठिकाने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप और किम की मुलाकात के बाद अब माना जा रहा है कि इससे उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों के ठिकाने को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. दोनों नेताओं के बीच एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए. जिसमें परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार शामिल है.

डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया है.

ट्रंप से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या वो दोबारा किम से मिलेंगे तो उन्होंने कहा है कि हम दोनों बार-बार मिलेंगे.

लंच के बाद साथ निकले टहलने के लिए

अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता किम साथ लंच करने के बाद एक साथ टहलने के लिए निकले. दोनों ने इस दौरान भी कुछ बातें की.

"हमारी मुलाकात बहुत लोगों के लिए साइंस फिक्शन मूवी की तरह"

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच दो राउंड की बैठक के बाद किम ने कहा,

मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इस पल को देख रही है. दुनिया में बहुत से लोग इसे कल्पना और साइंस फिक्शन मूवी के दृश्य की तरह मान रहे होंगे.

वहीं किम के साथ बातचीत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “किसी ने जितनी उम्मीद की होगी, यह उससे भी अच्छी रही.”

ट्रंप और किम साथ कर रहे हैं लंच

ऐतिहासिक मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने एक साथ लंच किया.

48 मिनट तक चली दोनों के बीच पहली मुलाकात

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच करीब 48 मिनट तक वन-टू-वन मीटिंग चली. यह बैठक सिंगापुर के सैंटोसा द्वीप के होटल कपैला में हुई. बैठक के बाद दोनों नेता बालकनी में साथ बाहर आते दिखे और हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कहा है कि इस मीटिंग से कोई भी समझौता 'सहज' फैसला होगा. ट्रंप ने कहा, 'मेरा लक्ष्य साफ है, लेकिन यह कहना होगा कि जो कुछ भी होगा तत्कालिक सहज निर्णय के आधार पर होगा. आज तक पहले कभी इस स्तर पर ऐसा कुछ नहीं किया गया.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप से मुलाकात पर किम बोले- मैं मानता हूं कि यह शांति के लिए अच्छा

ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद किम जोंग उन ने कहा, “हमने इस समिट के बारे में सभी संशयों और अटकलों को पार किया और मैं मानता हूं कि यह शांति के लिए अच्छा है.”

ट्रंप बोले-बातचीत अच्छी रही

इस ऐतिहासिक मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि किम जोंग यून के साथ बैठक 'बहुत, बहुत अच्छी' थी

किम से मिले ट्रंप

दोनों के बीच हुई पहली शिखर वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच हो रही यह पहली शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली साबित होगी.

तमाम बाधाओं को दूर हुई बात-किम

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने कहा कि सिंगापुर में हो रही बैठक की राह में कई रुकावट थे. किम ने कहा, ‘‘हमनें उन सभी बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं.''

गर्मजोशी से मिले ट्रंप-किम

ट्रंप और किम के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोसा के एक होटल में हुई. दोनों नेताओं ने शिखर वार्ता की शुरुआत गर्मजोशी से हाथ मिलाकर की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि यह शिखर वार्ता जबर्दस्त सफलता' वाली होगी. उत्तर कोरियाई नेता के बगल में बैठकर ट्रंप ने कहा, ‘‘आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे. वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है.''

ये भी पढ़ें- ट्रंप-किम मीटिंग: अगर दोनों भड़क गए, तो बनता काम बिगड़ जाएगा

किम से मिले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात हुई. इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच के संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण है.

'कोरिया को विशेष सुरक्षा गारंटी'

ट्रंप और किम की मुलाकात से पहले अमेरिका ने पूर्ण, सत्यापित और अपरिवर्तनीय परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले उत्तर कोरिया को ‘विशिष्ट' सुरक्षा गारंटी की पेशकश की. व्हाइट हाउस ने इस बात पर जोर दिया है कि उसे कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ट्रंप-किम मीटिंग: अगर दोनों भड़क गए, तो बनता काम बिगड़ जाएगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2018,07:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT