Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘2017 में ट्रंप,उनकी कंपनियों ने US से ज्यादा भारत में दिया टैक्स’

‘2017 में ट्रंप,उनकी कंपनियों ने US से ज्यादा भारत में दिया टैक्स’

व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ''साल 2017 में अमेरिकी सरकार को महज 750 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था, जबकि इसी दौरान उन्होंने या उनकी कंपनियों ने पनामा में 15,598 अमेरिकी डॉलर, भारत में 1,45,400 अमेरिकी डॉलर और फिलीपींस में 1,56,824 अमेरिकी डॉलर टैक्स के तौर पर चुकाए थे.'' अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

यह रिपोर्ट उस अहम मौके से ठीक पहले सामने आई है, जब मंगलवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस यानी प्रेसिडेंशियल डिबेट होनी है. रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप ने पिछले 15 सालों में से 10 सालों तक कोई आयकर अदा नहीं किया क्योंकि ट्रंप ने दिखाया कि इस दौरान कमाई से कहीं ज्यादा उन्हें नुकसान हुआ था.

कानून के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी व्यक्तिगत आय का विवरण जारी करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन रिचर्ड निक्सन के बाद से सभी ने इसे सार्वजनिक किया है. अपने आयकर भुगतान को बेहद गोपनीय रखने वाले ट्रंप आधुनिक वक्त में एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जो इसे सार्वजनिक नहीं करते.

ट्रंप ने उनके आयकर रिटर्न की जानकारी चाहने वालों को अदालत में चुनौती भी दी थी, इनमें अमेरिकी सदन भी शामिल है जो संसदीय निगरानी के हिस्से के तौर पर ट्रंप के आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारी चाहता था.

रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस में अपने पहले दो सालों के दौरान ट्रंप को विदेशों से कुल 7.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर का राजस्व हासिल हुआ, जिसमें से ज्यादातर स्कॉटलैंड और आयरलैंड में उनकी गोल्फ संपत्तियों से हुई आय है.

फिलीपींस, भारत और तुर्की में लाइसेंसी देने संबंधी सौदों से भी उन्हें क्रमश: 30 लाख, 23 लाख और 10 लाख अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिला.

इस बीच व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने रविवार को न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को “बिल्कुल गलत खबर” करार देते हुए दावा किया कि मीडिया हाउस ने पहले भी यही चीज करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह गलत खबर है. बनाई हुई है. हम ऐसी ही खबरें पहले भी देख चुके हैं.” वहीं ट्रंप ने टैक्स को लेकर कहा, “मैंने कर अदा किया है…आप मेरा टैक्स रिटर्न आते ही इसे देखेंगे- फिलहाल इसका आकलन चल रहा है.” ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टैक्स के तौर पर काफी रकम का भुगतान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT