advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर आजकल जैसलमेर में हैं. वो यहां अपने एक दोस्त नितिन सैगल की शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं. नितिन अमेरिका में एक कारोबारी हैं और डोनाल्ड ट्रंप के दामाद के दोस्त हैं. ऐसी संभावना है कि जारेड की वाइफ यानी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी इस हाई प्रोफाइल शादी में शामिल हो सकती हैं. नतिन और जारेड की कॉलेज के समय से ही दोस्ती है. दोनों ने हावर्ड कॉलेज से पढ़ाई की है.
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर इस हाई प्रोफाइल शादी में अपनी पत्नी इवांका ट्रंप के साथ आएंगे. लेकिन वो एयरपोर्ट से शादी समारोह स्थल तक अकेले ही नजर आए. हालांकि उम्मीद है कि इवांका ट्रंप शादी के दौरान ही जारेड को जॉइन करेंगी.
जारेड एक चार्टेड प्लेन से दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे. दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति के दामाद होने के कारण एयरपोर्ट से लेकर शादी समारोह स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे. तकरीबन 100 भारतीय सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ 20 अमेरिकी सुरक्षा के जवान एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
सैगल की शादी वेदिका भास्कर से हो रही है. वेदिका एक लग्जरी होम फर्निशिंग ब्रांड की वाइस प्रेसिडेंट हैं. वो दिल्ली के मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट संजय भास्कर की बेटी हैं.
नितिन सैगल भारत में ही पले बढ़े हैं और उन्होेंने अपनी स्कूलिंग मुंबई से पूरी की. जिसके बाद उन्होंने अमेरिका के हावर्ड कॉलेज से बीए किया. पढ़ाई जारी रखते हुए उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद नितिन ने न्यूयार्क के ब्लैक स्टोन ग्रुप में बतौर एनलिस्ट काम किया. कुछ समय बाद कोरा मैनेजमेंट कंपनी के को-फाउंडर बने. आज नितिन अमेरिका में कोरा मैनेजमेंट के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर हैं.
जैसलमेर में हो रही यह हाई प्रोफाइल शादी तीन दिनों तक चलेगी. जिसका समापन 24 नवंबर को होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)