Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जैसलमेर में किसकी शादी अटेंड करने आ रही हैं इवांका ट्रंप?

जैसलमेर में किसकी शादी अटेंड करने आ रही हैं इवांका ट्रंप?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप अपने पति के दोस्त की शादी के लिए भारत आ सकती हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचे.
i
डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचे.
(फोटो:  the quint)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर आजकल जैसलमेर में हैं. वो यहां अपने एक दोस्त नितिन सैगल की शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं. नितिन अमेरिका में एक कारोबारी हैं और डोनाल्ड ट्रंप के दामाद के दोस्त हैं. ऐसी संभावना है कि जारेड की वाइफ यानी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी इस हाई प्रोफाइल शादी में शामिल हो सकती हैं. नतिन और जारेड की कॉलेज के समय से ही दोस्ती है. दोनों ने हावर्ड कॉलेज से पढ़ाई की है.

हाई-प्रोफाइल शादी का हिस्सा बन सकती है इवांका ट्रंप

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर इस हाई प्रोफाइल शादी में अपनी पत्नी इवांका ट्रंप के साथ आएंगे. लेकिन वो एयरपोर्ट से शादी समारोह स्थल तक अकेले ही नजर आए. हालांकि उम्मीद है कि इवांका ट्रंप शादी के दौरान ही जारेड को जॉइन करेंगी.

जारेड एक चार्टेड प्लेन से दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे. दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति के दामाद होने के कारण एयरपोर्ट से लेकर शादी समारोह स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे. तकरीबन 100 भारतीय सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ 20 अमेरिकी सुरक्षा के जवान एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं नितिन और वेदिका?

सैगल की शादी वेदिका भास्कर से हो रही है. वेदिका एक लग्जरी होम फर्निशिंग ब्रांड की वाइस प्रेसिडेंट हैं. वो दिल्ली के मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट संजय भास्कर की बेटी हैं.

नितिन सैगल का फोटोphoto: the Quint

नितिन सैगल भारत में ही पले बढ़े हैं और उन्होेंने अपनी स्कूलिंग मुंबई से पूरी की. जिसके बाद उन्होंने अमेरिका के हावर्ड कॉलेज से बीए किया. पढ़ाई जारी रखते हुए उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद नितिन ने न्यूयार्क के ब्लैक स्टोन ग्रुप में बतौर एनलिस्ट काम किया. कुछ समय बाद कोरा मैनेजमेंट कंपनी के को-फाउंडर बने. आज नितिन अमेरिका में कोरा मैनेजमेंट के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर हैं.

जैसलमेर में हो रही यह हाई प्रोफाइल शादी तीन दिनों तक चलेगी. जिसका समापन 24 नवंबर को होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT