Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप-बाइडेन के बीच मुकाबला हुआ और करीबी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप-बाइडेन के बीच मुकाबला हुआ और करीबी

बैटलग्राउंड स्टेट्स में ट्रंप और बाइडेन की स्थिति क्या है? 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: Biden Vs Trump
i
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: Biden Vs Trump
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग से पहले, नेशनल पोल्स में डोनाल्ड ट्रंप पर जो बाइडेन की बढ़त थोड़ी कम हुई है. रियल क्लियर पॉलिटिक्स के पॉपुलर वोट पर आधारित नेशनल पोल एवरेज के हिसाब से बाइडेन को अभी ट्रंप पर 6.7 पर्सेंटेज प्वाइंट की बढ़त हासिल है. जबकि कुछ वक्त पहले बाइडेन की बढ़त का आंकड़ा 10 पर्सेंटेज प्वाइंट से भी ज्यादा पहुंच गया था.

मौजूदा स्थिति की बात करें तो बाइडेन को 50.7 फीसदी समर्थन हासिल है, वहीं ट्रंप के लिए यह आंकड़ा 44 फीसदी का है.

हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूरे देश में जनता के वोट यानी पॉपुलर वोट से ज्यादा अहमियत इलेक्टोरल वोट की होती है. अब तक 5 चुनावों में ऐसा देखने को मिला है कि कोई उम्मीदवार पॉपुलर वोट में जीत गया हो, लेकिन वह इलेक्टोरल वोट में पिछड़ने की वजह से राष्ट्रपति चुनाव हार गया. ऐसे में इलेक्टोरल वोट के मौजूदा अनुमानों पर भी एक नजर दौड़ा लेते हैं.

इलेक्टोरल वोट के मामले में भी पिछड़ते दिख रहे ट्रंप

किसी भी उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करने होते हैं.

बार चार्ट में ‘भारी संभावना’ से लेकर ‘टॉस अप्स’ तक की अलग-अलग कैटिगरी दी गई हैं. ये कैटिगरी किसी उम्मीदवार के लिए किसी राज्य के इलेक्टोरल वोट जीतने की अलग-अलग संभावनाओं पर आधारित हैं. 

'भारी संभावना’ वाली कैटिगरी में कैलिफॉर्निया जैसे राज्य हैं, जहां बाइडेन को ट्रंप पर 29.7 प्वाइंट की बढ़त हासिल है.

बार चार्ट में जो टर्म ‘टॉस अप्स’ इस्तेमाल की गई है, वो दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर को दर्शाती है. अभी 197 इलेक्टोरल वोट ‘टॉस अप्स’ कैटेगरी में हैं. यहां अगर एक उम्मीदवार को दूसरे पर बढ़त हासिल भी है, तो वो इतनी कम है कि वोटिंग होते-होते उसके बदलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

एरिजोना जैसा राज्य इस कैटिगरी में आता है, जहां बाइडेन को ट्रंप पर महज 0.9 प्वाइंट की बढ़त हासिल है.

ऐसे राज्य जहां दोनों उम्मीदवारों के बीच करीबी मुकाबला हो, उन्हें ‘बैटलग्राउंड स्टेट’ कहा जाता है. उम्मीदवार अक्सर अपने चुनावी अभियान की काफी ऊर्जा ऐसे ही राज्यों में खपाते दिखते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैटलग्राउंड स्टेट्स में ट्रंप और बाइडेन की स्थिति

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जिन बैटलग्राउंड स्टेट्स में बाइडेन अभी भी बढ़त बनाए हुए हैं, उनमें से कई में उनकी बढ़त कम हुई है.

15 दिन पहले और अभी की स्थिति देखें तो,

  • फ्लोरिडा में अभी बाइडेन के पास 1.8 प्वाइंट की बढ़त है, जबकि पहले यह आंकड़ा 2.7 प्वाइंट का था.
  • मिशगन में बाइडेन के पास 5.1 प्वाइंट की बढ़त है, जबकि पहले उनकी बढ़त का आंकड़ा 7.2 प्वाइंट का था.
  • पेन्सिलवेनिया में बाइडेन को 2.6 प्वाइंट की बढ़त हासिल है, जबकि पहले उनकी बढ़त का आंकड़ा 6.5 प्वाइंट का था.
  • एरिजोना में अभी बाइडेन के पास महज 0.9 प्वाइंट की बढ़त है, जबकि पहले उनके पास 3.5 प्वाइंट की बढ़त थी.
  • हालांकि विस्कॉन्सिन में बाइडेन को फायदा हुआ है. यहां उन्हें 6.7 प्वाइंट की बढ़त हासिल है, जबकि पहले उन्हें 6.3 प्वाइंट की बढ़त हासिल थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT