advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को हराने के लिए अपने इलेक्शन कैंपेन में, जरूरत पड़ने पर, खुद के 100 मिलियन डॉलर खर्च करने को लेकर चर्चा की है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले से संबंधित लोगों के हवाले से यह बात कही गई है.
ट्रंप ने मंगलवार को अपने कैंपेन में फंडिंग करने को लेकर कहा, "अगर ऐसा मुझे ऐसा करना होगा, तो मैं करूंगा,"
इसके अलावा ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, ''मेरे कैंपेन ने चीनी वायरस से निपटने के संबंध में झूठी रिपोर्टिंग और फेक न्यूज की भरपाई के लिए बहुत पैसा खर्च किया है.''
ट्रंप की तरफ से उनके कैंपेन में सेल्फ फंडिंग की चर्चा के बीच कई बड़े सवाल सामने आ रहे हैं. मसलन क्या ट्रंप के कैंपेन को पर्याप्त फंडिंग नहीं मिली है? आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके कैंपेन में अब तक कितना खर्चा हुआ है? जो बाइडेन के कैंपेन फंडिंग की क्या हालत है?
बाइडेन और डीएनसी ने अगस्त में करीब 365 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसने बराक ओबामा के 2008 में बनाए गए 193 मिलियन डॉलर के एक महीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
बता दें कि ट्रंप और आरएनसी ने अभी तक अगस्त में जुटाए गए अपने फंड के आंकड़े आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए हैं. उन्होंने बस इतना बताया है कि उन्हें पिछले महीने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के चार दिनों के दौरान 76 मिलियन डॉलर मिले.
कैंपेन के लिए ट्रंप की सेल्फ फंडिंग के मुद्दे पर यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ पिछले साल 300 मिलियन डॉलर घटकर 2.7 बिलियन डॉलर रह गई. ऐसे में अगर उनकी तरफ से सेल्फ फंडिंग की जाती है तो यह एक बड़ा कदम माना जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)