Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका के आगे नहीं चला पाकिस्‍तान का बहाना, रोकी आर्थिक मदद

अमेरिका के आगे नहीं चला पाकिस्‍तान का बहाना, रोकी आर्थिक मदद

अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ काम करने के एवज में पाक को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की मदद रोकी.

द क्विंट
दुनिया
Published:
(फोटो कोलॉज: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो कोलॉज: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए 30 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद रोकने का फैसला लिया है.

रिपोर्टों के मुताबिक, हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पाक सेना द्वारा कार्रवाई न करने के चलते ये फैसला लिया गया है.

इसे अमेरिका की नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है. यह पैसा गठबंधन सहयोग कोष (सीएसएफ) के तहत पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से मिलता है.

संबंधों में आई खटास?

पाकिस्तान में सैन्य अभियानों के लिए अमेरिकी मदद को काफी अहम माना जाता है. इसके साथ ही यह फैसला वाशिंगटन और पाकिस्तान के बीच संबंधों में रूखेपन को उजागर करता है. अमेरिकी अधिकारी पाक सेना और आतंकवादियों की गठजोड़ से नाराज बताए जा रहे हैं.

पेंटागन का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब अफगानिस्तान में तालिबान फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके चलते अमेरिकी सेना की पूर्ण वापसी रोकनी पड़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT