advertisement
अमेरिकी सरकार ने 3 जून को अपनी कोविड वैक्सीन सप्लाई साझा करने की योजना का ऐलान किया. व्हाइट हाउस ने एक बयान में पूरा फ्रेमवर्क बताया है कि किस तरह जून 2021 के अंत तक अमेरिका कम से कम 8 करोड़ डोज दुनियाभर में देगा. पहली 2.5 करोड़ डोज देने का प्लान भी बताया गया है.
बाकी की 25 फीसदी सप्लाई दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में कमी लाने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी. बयान में कहा गया कि कई देशों ने अमेरिका से वैक्सीन के लिए निवेदन किया है.
2.5 करोड़ डोज में से करीब 1.9 करोड़ डोज COVAX के जरिए साझा की जाएंगी. ब्राजील, अर्जेंटीना, कोलंबिया, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वेडोर, बोलीविया, होंडुरस जैसे केंद्रीय और दक्षिणी अमेरिकी देश, और कैरिबियन कम्युनिटी देश समेत डोमिनिकन रिपब्लिक को 60 लाख डोज मिलेंगी.
बाकी 60 मिलियन डोज मेक्सिको, कनाडा, कोरिया, वेस्ट बैंक एंड गाजा, यूक्रेन, मिस्र, जॉर्डन, इराक जैसे देशों के लिए रखी गई हैं.
पहली 2.5 करोड़ डोज में जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन होंगी. व्हाइट हाउस के कोविड रिस्पांस कोऑर्डिनेटर जेफ जियेंट्स ने मीडिया को बताया कि FDA ने अभी 6 करोड़ AstraZeneca डोज को मंजूरी नहीं दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)