advertisement
अमेरिका ने आर्टिकल 370 के बेअसर होने के बाद कई देशों की उस आशंका को सामने रखा है, जिसके मुताबिक अगर पाकिस्तान ने अपने यहां मौजूद आतंकियों को काबू में नहीं रखा तो वे भारत में हमले कर सकते हैं.
कश्मीर मुद्दे पर चीन द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि चीन इस तरह का कोई संघर्ष चाहेगा या उसका समर्थन करेगा.” शाइवर ने कहा, “मुझे लगता है कि यह (कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन का समर्थन) बहुत हद तक कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन है.”
उन्होंने कहा कि चीन का पाकिस्तान के साथ लंबे समय से संबंध है और उनकी भारत के साथ प्रतिद्वंद्विता बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ स्थिर संबंध चाहता है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर के मौजूदा दौरे का जिक्र करते हुए शाइवर ने कहा कि अमेरिका उनके साथ विचार-विमर्श कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)