Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक के पूर्व राष्‍ट्रपति जरदारी बोले- परमाणु हथियार कोई मजाक नहीं

पाक के पूर्व राष्‍ट्रपति जरदारी बोले- परमाणु हथियार कोई मजाक नहीं

जरदारी ने कश्मीर का राग फिर अलापा, कहा - ज्यादातर कश्मीरी पाकिस्तान की तरफ हैं.

द क्विंट
दुनिया
Published:
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (फाइल फोटो: PTI)
i
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (फाइल फोटो: PTI)
null

advertisement

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने पाक और भारत के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

जरदारी ने कहा कि आप परमाणु हथियार विकसित कर सकते हैं, इसकी तस्वीरें पेश कर सकते हैं. लेकिन परमाणु हथियार कोई मजाक नहीं है. ये कभी आक्रामक विकल्प नहीं हो सकता. जरदारी ने रशा टुडे (आरटी) को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं.

मैं नहीं सोचता कि कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है. हाल के दिनों में कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के संबंधों में तनाव जरूर आए हैं, लेकिन ये मामला जल्द ही शांत हो जाएगा.
आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति

कश्मीर का राग अलापा

कश्मीर मुद्दे पर जरदारी ने कहा कि ज्यादातर कश्मीरियों का रुख पाकिस्तान की तरफ है और हमारे अभी के प्रधानमंत्री भी कश्मीर से हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमें बैठकर बात करने की जरूरत है.

ओसामा के बारे में...

ओसामा के बारे में बात करते हुए जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान के पास अमेरिका की तरह अच्छे इंटेलि‍जेंस रिसोर्स नहीं थे. ऐसे में उसकी जानकारी का पता लगाने की उम्मीद हमसे कैसे कर सकते हैं. वो एेबटाबाद में था, जो कि किसी भी सामान्य शहर की तरह ही है. आप हर घर में जा कर उसकी जांच नहीं कर सकते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT