advertisement
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदूरो ने अपने देश में लिए गए नोटबंदी के फैसले को एक हफ्ते के भीतर वापस ले लिया है. राष्ट्रपति ने नोटबंदी के फैसले के फेल होने का जिम्मेदार विदेशी ताकतों को ठहराया है. नोटबंदी को फिलहाल दो जनवरी तक के लिए स्थगित किया गया है.
वेनेजुएला सरकार ने 12 दिसंबर को वेनेजुएला की सबसे बड़ी करेंसी 100 बोलिवर को तत्काल रूप से प्रतिबंधित कर दिया था. पुरानी करेंसी को बदलने के लिए सरकार ने लोगों को मात्र 72 घंटों की मोहलत दी थी, हालांकि बाद में इसे बड़ा भी दिया गया था.
100 बोलिवर के नोट पर रोक लगाकर 500, 2000 और 20,000 बोलिवर के नोट अर्थव्यवस्था में जारी किए गए थे.
वेनेजुएला सरकार ने करेंसी को प्रतिबंधित करने का कदम सीमापार कोलंबिया में माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से करेंसी का इकट्टा किए जाने के कारण उठाया था. इसके अलावा महंगाई का लगातार बढ़ना भी एक कारण था.
नोटबंदी के बाद राष्ट्रपति ने कोलंबिया की सभी सीमाओं को 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश भी दिया था. 100 बोलिवर की भारत में कीमत करीब 680 रुपये और अमेरिका में 10 डॉलर के बराबर हैं.
(इनपुट्स आईएएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)