advertisement
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर शनिवार को एक ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. हालांकि हमले में 7 जवानों के घायल होने की खबर है. ये हमला राष्ट्रपति के लाइव टीवी स्पीच के दौरान हुआ. वो मादुरो राजधानी कराकस में सैंकड़ो सिपाहियों के सामने भाषण दे रहे थे. तभी उनके पास विस्फोटक भरे ड्रोन गिरे.
हमले के बाद अफरातफरी मच गई और आग भी लग गई. हालांकि फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पर लिया. लेकिन विस्फोट के धमाके से आसपास की इमारत के खिड़की के शीशे टूटे गए.
हमले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस स्पीच दे रहे हैं और अचानक हमला होता है. वीडियो के आखिर में दिखता है कि वहां खड़े जवान अफरातफरी के बाद इधर-उधर भागने लगते हैं.
वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति इस हमले में बच गए हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)