Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप और किम जोंग सालभर एक-दूसरे को देते रहे गाली, अब मिलेंगे गले

ट्रंप और किम जोंग सालभर एक-दूसरे को देते रहे गाली, अब मिलेंगे गले

अमेरिकी राष्ट्रपति और नॉर्थ कोरियाई राष्ट्रपति के बीच अपशब्दों का लंबा सिलसिला चला

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते 
i
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते 
फोटो ः क्विंट हिंदी 

advertisement

उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच भले ही मुलाकात करने का फैसला लिया हो लेकिन दोनों अब तक किसी बच्चे की तरह लड़ते रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज करने में पीछे नहीं रहे हैं पिछले साल भी दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहा था और इस साल भी यह सिलसिला जारी रहा.

पिछले साल ट्रंप ने किम जोंग उन को रॉकेट मैन करार देते हुए कहा था कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को बचाव में कार्रवाई करनी पड़ी तो पूरा उत्तर कोरिया तबाह हो जाएगा. रॉकेट मैन अपने औैर अपने देश के सुसाइड मिशन पर है.

इसके बाद किम जोंग ने उन्हें पागल करार दिया है. नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति ने ट्रंप को मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर एक सनकी बूढ़ा करार दिया. इसके जवाब में ट्रंप ने भी किम जोंग को पागल करार दिया और कहा है कि वह ऐसा बेहूदा और पागल शख्स है जिसे अपने देश वालों को भूखा मारने से कोई गुरेज नहीं है.

इस साल जनवरी में किम जोंग उन ने कहा था कि उनकी डेस्क पर एक न्यूक्लियर बटन रहता है और इसकी रेंज वाशिंगटन तक जाती है. इस पर ट्रंप ने कहा कि था उनके पास किम जोंग से भी बड़ा परमाणु बटन है और यह काम भी करता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा उत्तर कोरियाई मीडिया ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को साइकोपैथ, पागल और हारा हुआ व्यक्ति कहा. कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी ठीक वैसी ही है जैसे बीमार कुत्ते का भौंकना. मीडिया में कहा गया गया कि अमेरिका में परमाणु बम का बटन एक 'बूढ़े और सनकी शख्स के हाथ में है. ट्रंप गैंगस्टर का बॉस और इंसान नहीं बल्कि बीमार कुत्ता है.

उम्मीद की जानी चाहिए कि आपसी मुलाकात के दौरान किम जोंग और ट्रंप के बीच बदजुबानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें - दो दुश्मन बनेंगे दोस्त? किम से मुलाकात को तैयार हुए ट्रंप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Mar 2018,05:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT