advertisement
उरी हमलों के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के चलते पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में वहां की सेना ने ऐसी किसी सर्जिकल स्ट्राइक होने से इनकार कर दिया है.
उनके मुताबिक, कल महज बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर भारत द्वारा गोलाबारी की गई है. आइये जानते हैं इस मुद्दे पर पाकिस्तान में किसने क्या कहा.
भारत की तरफ से किसी भी तरह की कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई है, बल्कि वहां क्रॉस बॉर्डर फायरिंग जरूर हुई है. पाकिस्तानी सैनकों ने बिना उकसाए भीमबेर, हाटस्प्रिंग और केल में किए गए भारतीय हमले का माकूल जवाब दिया है.
जियो टीवी ने भी भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को गलत बताया है. जियो टीवी के अनुसार जनरल राहिल शरीफ ने नवाज शरीफ से फोन पर मामले को लेकर बात की.
राहिल शरीफ ने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दावों का कोई आधार नहीं है और पाकिस्तानी आर्मी ने सीजफायर का उल्लंघन करने पर इंडियन आर्मी को जरूरी जवाब दिया है.
वहीं डान न्यूज ने भी पाकिस्तानी आर्मी के हवाले से लिखा है कि सेना ने दो सैनिकों की मौत की बात को तो मानी है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की बात को खारिज कर दिया है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि पाकिस्तानी आर्मी ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को खारिज किया. ट्रिब्यून में लिखा गया कि भारत पिछले दिनों कश्मीर हिंसा और उसमें की गई ज्यादतियों से ध्यान हटाने के लिए एलओसी पर तनाव बढ़ा रहा है.
एआरवाई न्यूज ने आईएसपीआर के डीजी जनरल असीम बाजवा के हवाले से लिखा कि पाकिस्तानी सेना के भारतीय सेना को सीजफायर उल्लंघन पर दिए गए जवाब के चलते भारत तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है.
जनरल बाजवा ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावों को पूरी तरह गलत बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)