Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक में मचा हड़कंप, जानें किसने क्या कहा?

सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक में मचा हड़कंप, जानें किसने क्या कहा?

पाक मीडिया ने कहा, भारत कश्मीर हिंसा से ध्यान हटाने के लिए सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

द क्विंट
दुनिया
Published:


आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई भारतीय सेना के जवानों की फाइल फोटो<b> (फोटोः Reuters) </b>
i
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई भारतीय सेना के जवानों की फाइल फोटो (फोटोः Reuters)
null

advertisement

उरी हमलों के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के चलते पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में वहां की सेना ने ऐसी किसी सर्जिकल स्ट्राइक होने से इनकार कर दिया है.

उनके मुताबिक, कल महज बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर भारत द्वारा गोलाबारी की गई है. आइये जानते हैं इस मुद्दे पर पाकिस्तान में किसने क्या कहा.

पाक इंटरसर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर):

भारत की तरफ से किसी भी तरह की कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई है, बल्कि वहां क्रॉस बॉर्डर फायरिंग जरूर हुई है. पाकिस्तानी सैनकों ने बिना उकसाए भीमबेर, हाटस्प्रिंग और केल में किए गए भारतीय हमले का माकूल जवाब दिया है.

ख्वाजा एम आसिफ, पाक रक्षामंत्री:

हिंदुस्तान की तरफ से 5 सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की जिसमें 2 सैनिक मारे गए और 9 घायल हुए. पाक सेना ने भरपूर जवाब दिए. यह एक सोचे समझे मंसूबे के तहत अपनी आवाम और मीडिया को शांत करने के लिए यह अटैक किया गया है. अगर आगे वो ऐसा करते हैं तो पाकिस्तानी फौज उसका जवाब देगी.

हामिद मीर ( वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार):

आज सुबह 7.30 बजे पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारत के 5 सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार आजाद कश्मीर में एलओसी के पास भारतीय सैनिकों की लाशों को हटाया नहीं गया है.

जियो टीवी:

जियो टीवी ने भी भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को गलत बताया है. जियो टीवी के अनुसार जनरल राहिल शरीफ ने नवाज शरीफ से फोन पर मामले को लेकर बात की.

राहिल शरीफ ने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दावों का कोई आधार नहीं है और पाकिस्तानी आर्मी ने सीजफायर का उल्लंघन करने पर इंडियन आर्मी को जरूरी जवाब दिया है.

जियो न्यूज पर एक संवाददाता ने बताया कि घरेलू राजनीति में मचे हाइप और प्रेशर को शांत करने के लिए स्ट्राइक किया गया है. यह बिल्कुल उसी तरह का प्रोवोकेशन है, जो पहले भी किया जाता रहा है.

डॉन न्यूज:

वहीं डान न्यूज ने भी पाकिस्तानी आर्मी के हवाले से लिखा है कि सेना ने दो सैनिकों की मौत की बात को तो मानी है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की बात को खारिज कर दिया है.

एक लोकल न्यूज चैनल पर एक एक्सपर्ट का कहना है कि अगर भारत ने ये स्ट्राइक किया भी है, तो ये एक एक्ट अॉफ वार है और पाकिस्तान को दुनिया को भारत की सच्चाई सबके सामने रखनी चाहिए.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून:

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि पाकिस्तानी आर्मी ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को खारिज किया. ट्रिब्यून में लिखा गया कि भारत पिछले दिनों कश्मीर हिंसा और उसमें की गई ज्यादतियों से ध्यान हटाने के लिए एलओसी पर तनाव बढ़ा रहा है.

एआरवाई न्यूज:

एआरवाई न्यूज ने आईएसपीआर के डीजी जनरल असीम बाजवा के हवाले से लिखा कि पाकिस्तानी सेना के भारतीय सेना को सीजफायर उल्लंघन पर दिए गए जवाब के चलते भारत तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है.

भारत चाहे तो अपनी जनता को मूर्ख बनाने ऐसे दावे कर सकता है, लेकिन इन रिपोर्ट में कोई सत्यता नहीं है.

जनरल बाजवा ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावों को पूरी तरह गलत बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT