Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वॉरेन बफेट की मेहरबानी किस पर बरसेगी, हर साल 6.5 करोड़ का इनाम

वॉरेन बफेट की मेहरबानी किस पर बरसेगी, हर साल 6.5 करोड़ का इनाम

अगर कोई भी सटीक जवाब नहीं दे पाया तो ये इनाम उसको मिलेगा जो जवाब के बेहद नजदीक रहेगा

द क्विंट
दुनिया
Published:
वॉरेन बफेट और बिल गेट्स (फोटो: <a href="http://www.bloomberg.com/">Bloomberg</a>)
i
वॉरेन बफेट और बिल गेट्स (फोटो: Bloomberg)
null

advertisement

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और बर्कशायर हैथवे कंपनी के मालिक वॉरेन बफेट अपने कर्मचारियों को बड़ा इनाम देने की तैयारी में हैं. वॉरेन अपने कर्मचारियों को जिंदगी भर हर साल 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये जीतने का मौका दे रहे हैं.

शर्त सिर्फ इतना है कि कर्मचारियों को यह बताना होगा कि कौन सी टीम एनसीएए पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप के ‘स्वीट 16’ में खेलने वाली है.

मतलब साफ है की हर साल बिना काम किए 6.5 करोड़ रुपये पाने के लिए उन 16 टीमों के नाम बताने होंगे जो एक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 में शामिल हो सकेंगी.

बफेट ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में इस कॉन्टेस्ट की घोषणा की. साथ ही बफेट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी सटीक जवाब नहीं दे पाया तो ये इनाम उसको मिलेगा जो सही जवाब के बेहद नजदीक रहेगा.

बफेट ने इस कॉन्टेस्ट की शुरुआत साल 2014 में किया था. 2014 में इसमें आम लोग भी हिस्सा ले सकते थे, तब जितने वाले को 1 बिलियन डॉलर का इनाम दिया जाता था.

साल 2015 से ये कॉन्टेस्ट सिर्फ इन हाउस यानी कंपनी के लोगों के लिए रह गया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, साल 2016 में स्टाफ के दो लोगों ने इनाम जीता था, जिसमें से एक को बास्केटबॉल के बारें में कुछ भी पता नहीं था.

पिछले साल इस कॉन्टेस्ट के लिए 85 हजार एंट्री आई थी, इस साल करीब 1 लाख कर्मचारी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

स्रोत: Business Standard

ये भी पढ़िए - वारेन बफेट: दुनिया का नंबर-2 अमीर है बिल्कुल कबीर सा फकीर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT