Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FOX के बॉस आउट: यौन शोषण आरोप के बाद 329 करोड़ की एग्जिट डील

FOX के बॉस आउट: यौन शोषण आरोप के बाद 329 करोड़ की एग्जिट डील

मीडिया के सबसे ताकतवर लोगों में से एक थे रोजर एल्स, पढ़िए कैसे हुआ पतन?

आशुतोष सिंह
दुनिया
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
(फोटो: Twitter)
null

advertisement

फॉक्स न्यूज के चेयरमैन रोजर एल्स को फॉक्स न्यूज चैनल और फॉक्स बिजनेस नेटर्वक से बाहर कर दिया गया है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की 20 से ज्यादा महिलाओं ने रोजर एल्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

फॉक्स न्यूज को दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय और राजनीतिक रूप से शक्तिशाली केबल नेटवर्क बनाने वाले रॉजर एल्स ही थे. उनके कार्यकाल में फॉक्स न्यूज ने अमेरिकी टेलीविजन न्यूज दुनिया को बदल कर रख दिया.

कब, कैसे और क्यों लगे आरोप?

ग्रेचने कार्लसन फॉक्स न्यूज की एक्स होस्ट हैं और मेगन केली स्टार एंकर.

रोजर एल्स को बाहर का रास्ता दिखाने की प्रक्रिया 6 जुलाई के बाद ही शुरू हो गई थी. फॉक्स न्यूज की एक्स होस्ट ग्रेचने कार्लसन ने ये आरोप लगाया था कि एल्स के सेक्स प्रस्ताव को ठुकराने की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. ग्रेचने 11 साल से फॉक्स न्यूज में काम कर रही थीं.

अपनी शिकायत में कार्लसन ने बताया कि रोजर एल्स ने उनसे कहा था कि “मेरे और तुम्हारे बीच सेक्सुअल रिलेशनशिप काफी समय पहले ही हो जाना चाहिए था, तो फिर तुम भी दुरुस्त रहती और मैं भी.”

कैसे ये स्कैंडल सामने आया?

गैब्रियल शर्मेन की किताब द लाउडेस्ट वॉयस इन द रूम. (फोटो: Amazon)

गैब्रियल शर्मेन की इस किताब को एल्स की अनऔपचारिक बायोग्राफी भी मानी जाती है. इस किताब में यौन शोषण की शिकार हुई महिलाओं की कई कहानियां हैं लेकिन अफसोस किसी का नाम नहीं है. लेकिन 6 जुलाई को कार्लसन के मुकदमे ने एल्स के 20 साल के करियर पर आखिरी मुहर लगा दी.

6 जुलाई

फॉक्स न्यूज की एक्स न्यूज एंकर ग्रेचेन कार्लसन ने एल्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया और आरोप लगाया कि एलिस ने उनका यौन शोषण किया. कार्लसन ने ये भी कहा कि 23 जून को उन्हें 11 साल पुरानी नौकरी से इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने एल्स की सेक्स संबंध वाली बात नहीं मानी.

एल्स ने इन सारे आरोपों को गलत बताया और कार्लसन को नौकरी से निकालने की वजह उनके शो की गिरती रेटिंग्स को बताया. कंपनी एल्स के साथ खड़ी हो गई, लेकिन अंदरुनी जांच का भी भरोसा दिया गया.

8 जुलाई

CNNMoney की रिपोर्ट के मुताबिक कार्लसन के वकीलों ने ये दावा किया कि लगभग 10 महिलाओं ने उनसे संपर्क किया है और एल्स के खिलाफ वो भी बोलना चाहती हैं.

9 जुलाई

न्यूयार्क टाइम्स के गैब्रियल शर्मेन ने 6 पीड़ितों से बात की और दो पीड़ितों ने नाम छापने की इजाजत दे दी. ये महिलाएं 1960 से 1989 तक के मामलों की बात कर रही थीं.

11 जुलाई

फॉक्स ने कॉरपोरेट लॉ फर्म पॉल विज को इनवेस्टिगेशन करने को कहा. न्यू यॉर्क टाइम्स के शर्मेन अब ये थ्योरी लेकर आए कि मर्डोक फैमिली की यंग जेनेरेशन शायद एल्स को कंपनी से बाहर देखना चाहती है और कुछ समय से इसकी कोशिश भी चल रही है. ये रिपोर्ट्स भी सामने आईं कि कार्लसन ने अपने मुकदमे में फॉक्स न्यूज को आरोपी नहीं बनाया था जो शर्मेन की थ्योरी को सपोर्ट कर रही थी.

19 जुलाई

न्यूयॉर्क टाइम्स के शर्मेन की रिपोर्ट ने तहलका मचा दिया. शर्मेन ने अपने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट दी कि फॉक्स न्यूज की स्टार एंकर मेगन केली ने जांचकर्ताओं को बताया कि एल्स ने तकरीबन 10 साल पहले उनके साथ भी यौन शोषण किया था. केली ने अभी तक इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है.

21 जुलाई

आखिरकार अटकलों के लंबे दौर के बाद ये खबर आ ही गई कि रोजर एल्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

ग्लोबल मीडिया के सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक एल्स का पतन
एल्स अमेरिका के रिपब्लिकन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन, रोनाल्ड रेगन और जॉर्ज एच.डब्लू बुश के पूर्व टॉप एडवाइजर रह चुके हैं. सिर्फ 6 साल में एल्स ने सीएनएन को पछाड़ कर फॉक्स न्यूज को नंबर-1 बना दिया था. 

329 करोड़ का एग्जिट प्लान

(फोटो: Facebook)

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक फॉक्स न्यूज ने रोजर एल्स को 40 मिलियन डॉलर मतलब तकरीबन 329 करोड़ का एग्जिट प्लान दिया है. कंपनी में वो 2018 तक पूरे हैंडओवर की प्रक्रिया में बने रहेंगे.

रुपर्ट मर्डोक वापस लौटे

रुपर्ट मर्डोक के साथ रोजर एल्स. (फोटो: Facebook)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब मीडिया बैरॉन रुपर्ट मर्डोक फिलहाल फॉक्स न्यूज की कमान संभालेंगे. वो फिलहाल फॉक्स न्यूज और फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के एक्टिंग सीईओ और चेयरमैन होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jul 2016,06:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT