advertisement
कोरोना महामारी के बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि दुनियाभर के नेता कोरोना वायरस जैसी महामारी का राजनीतिकरण करने की बजाय इसके खिलाफ एकजुट हों. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में ग्लोबल लीडरशिप की कमी एक बड़ा खतरा है.
डेक्सामेथासोन दवा को लेकर भी डब्ल्यूएचओ चीफ ने एक चेतावनी जारी की. उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल सिर्फ क्लिनिकल सुपरविजन में ही किया जाना चाहिए. ये दवा सिर्फ कोरोना के गंभीर मरीजों को ही दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कम लक्षण वाले मरीजों को ये दवा नुकसान पहुंचा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)