advertisement
WHO ने शुक्रवार को अमीर देशों से अपील की है कि वह बच्चों के वैक्सीनेशन के बारे में फिर से सोचें. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन देशों को राय दी कि इसके बच्चों को वैक्सीन लगाने की जगह गरीब देशों को कोविड-19 वैक्सीन दान करें. बता दें कि कई देशों में बच्चों को वैक्सीन देने की चर्चा चल रही है.
भारत में कोरोना से बिगड़े हालात पर भी WHO ने भी चिंता जताई है, WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी चिंताजनक है. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना की ये दूसरी लहर ज्यादा जानलेवा साबित होने वाली है. टेड्रोस ने कहा कि वो भारत के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उनकी तरफ से हर तरह की जरूरी मदद भी पहुंचाई जा रही है. मास्क के साथ कई मेडिकल सामान भारत भेजे जा रहे हैं.
भारत में कोरोना के केस दिसंबत कर 10 मिलियन के करीब थे, लेकिन सिर्फ 6 महीनों में ही ये करीब दोगुने हो चुके हैं. 20 मिलियन से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. भारत में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक कोरोना के 3,43,144 नए मामले सामने आए थे, इस दौरान 4,000 लोगों की मौत हुई. पिछले 22 दिनों में भारत में तीन-लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं.
एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र अब दूसरे नंबर पर है. वहां 24 घंटों में 12,803 केस की कमी देखी गई है. फिलहाल, कर्नाटक सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है.
ये भी पढ़ें- Covid:22 दिनों से भारत में 3 लाख से ज्यादा केस,3,000 से ज्यादा मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)