advertisement
कोई अमेरिकी राष्ट्रपति इस तरह हिंदुस्तान नहीं आया, जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं. अहमदाबाद में रोड शो, फिर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में समारोह. इतना ही नहीं इस यात्रा में कई चीजें पहली बार होंगी. इस अहम यात्रा को लेकर सारे अपडेट और इससे जुड़ी हर जरूरी बात हम आपको बताएंगे, क्विंट हिंदी पर ट्रंप ट्रैकर में.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया ट्रंप के साथ आने वाली 24-25 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन इस बार का अमेरिका के राष्ट्रपति का दौरा बाकी के दौरों से अलग है. इस बार प्रेसिडेंट ट्रंप की यात्रा दिल्ली से नहीं, बल्कि गुजरात के अहमदाबाद से शुरू होगी. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन से 24 फरवरी को सीधे अहमदाबाद आएंगे. विजय रूपाणी ने #NamasteTrump के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है.
इससे पहले ट्रंप ने खुद बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू मोटेरा स्टेडियम तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.
मतलब साफ है अमेरिका के टेक्सास में पीएम मोदी के स्वागत में जिस तरह हाउडी मोदी कार्यक्रम हुआ था, उसी तर्ज पर अब ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लाव लश्कर के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ट्रंप की सिक्योरिटी में लगने वाले कुछ स्पेशल इक्विपमेंट भी लाए हैं. पूरे दौरे में सुरक्षा व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त रहने वाली है. अहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम होने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूरा का पूरा स्टेडियम सीसीटीवी की निगरानी में होगा. वहां NSG और अमेरिका के स्पेशल स्नाइपर्स भी तैनात होंगे. पूरे अहमदाबाद शहर में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
अभी ऑफिशियली तो पूरा तय शेड्यूल नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि 24 दिसंबर को दोपहर वो सीधे गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. नमस्ते ट्रंप के पोस्टर्स के साथ उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वो पीएम मोदी के साथ रोडशो करेंगे और फिर साबरमती के गांधी आश्रम जाएंगे. इसके बाद दोनों नेता मोटेरा में एक नये नवेले क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और वहां एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे.
अहमदाबाद के बाद शाम को ट्रंप आगरा जाएंगे और वहां अपनी पत्नी मिलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रंप आगरा के खेरिया से ताजमहल तक 15 किलोमीटर सड़क से जाएंगे.
अपने दौरे के दूसरे दिन यानि 25 फरवरी को ट्रंप देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूती देना है. एक राउंड-टेबल मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें ट्रंप प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. बैठक में मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल, एन चंद्रशेखरन, आनंद महिंद्रा, ए एम नाइक और किरण मजूमदार शॉ शामिल हो सकते हैं. आज के ट्रंप टैकर में इतना ही.
ट्रंप के भारत दौरे की हर छोटी बात से बड़ी बात तक. एनालिसिस से लेकर भारी डिप्लोमेसी तक. सब कुछ समझाएंगे आसान भाषा में सिर्फ ट्रंप टैकर. जो रोजाना क्विंट हिंदी के यूट्यूब चैनल पर पाइए ट्रंप टैकर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)