advertisement
अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा पाकिस्तान को F16 खरीदने में देश के करदाताओं के धन से 70 करोड डॉलर देने में अक्षमता जाहिर करने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि अगर अमेरिका सहमति के मुताबिक धन देने में नाकाम रहा तो पाकिस्तान किसी दूसरे देश से लडाकू विमान F16 खरीदेगा.
विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कांग्रेस द्वारा अडंगा लगाने पर वह अन्य देशों का रुख करने को मजबूर हो सकता है.
गौरतलब है कि दोनों देश 70 करोड डॉलर के सौदे को लेकर सहमत हुए थे, जिसके तहत पाकिस्तान को आठ F16 लडाकू विमानों की खरीद के लिए अपने राष्ट्रीय कोष से 27 करोड डॉलर अदा करने थे जबकि अमेरिका ने शेष राशि अपने विदेश सैन्य वित्त कोष से अदा करने की हामी भरी थी.
लेकिन कांग्रेस ने कोष को मंजूरी देने से इंकार कर दिया, जिससे यह सौदा अब बीच में लटक गया है क्योंकि वित्तीय तंगी का सामना कर रहा पाकिस्तान पूरा भुगतान करने में असमर्थ है.
इससे पहले कांग्रेस की बैठक में अमेरिकी सांसदों ने स्पष्ट कर दिया था कि वे लोग ओबामा प्रशासन को इस सौदे के लिए अमेरिकी कोष का उपयोग करने की इजाजत नहीं देंगे. अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि पाकिस्तान को अगर विमान चाहिए तो उसे अपने कोष से धन देना होगा.
इसके बाद पाकिस्तान की ओर से सरताज अजीज ने कहा, F16 आतंकवाद से लडने के लिए एक प्रभावी हथियार है और इसकी जगह JF 17 थंडर लडाकू विमान ले सकता है जिसे पाकिस्तान में ही बनाया जाता हैै. उन्होंने भारत के बढते सैन्य खर्च पर चिंता जताई और कहा कि यदि इसे नहीं रोका गया तो पाकिस्तान भी अपनी सामरिक शक्ति को बढ़ाने को मजबूर होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)