WEF 2018 में लहराएगा दुनिया की आर्थिक दोस्ती का परचम

400 से अधिक बैठकों के होने वाले दौर में 100 से ज्यादा देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
400 से अधिक बैठकों के होने वाले दौर में 100 से ज्यादा देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे
i
400 से अधिक बैठकों के होने वाले दौर में 100 से ज्यादा देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे
(फोटो: Reuters)

advertisement

‘क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’ की खातिर, इस बार 'वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम' स्विट्जरलैंड के डावोस में मंथन करेगा. 1971 में बने इस संगठन की ये 48वीं बैठक जरूर होगी लेकिन मकसद वही यानी दुनिया के तमाम देशों और उनकी ताकतों के बीच बेहतर तालमेल से मजबूत माहौल बने.

बड़ी राजनीतिक, आर्थिक, और सामाजिक चुनौतियों का सभी मिल जुलकर मुकाबला कर सकें और दुनिया का माहौल सकारात्मक हो. 400 से अधिक बैठकों के होने वाले दौर में 100 से ज्यादा देशों के करीब 3000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

डोनाल्ड ट्रम्प सन 2000 में बिल क्लिंटन के बाद भाग लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे (फोटो: Reuters)

बिल क्लिंटन के बाद ट्रंप शामिल होंगे

इस बैठक में जहां डोनाल्ड ट्रम्प साल 2000 में बिल क्लिंटन के बाद भाग लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे वहीं नरेन्द्र मोदी, 1997 में एचडी देवगौड़ा के बाद शामिल वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे.

अब शीत युद्ध वाला वो जमाना नहीं रहा जब तमाम देश, दुनिया में पॉवर सेंटर रहे अमेरिका और रूस की ओर निहारते थे. बदले दौर में चीन, जापान, कोरिया, इजरायल जैसे देश बड़ी सैन्य या आर्थिक या दोनों ताकतों के रूप में उभरे हैं वहीं भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है.

निश्चित रूप से इस बेहद बदले दौर में ‘वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम’ की भूमिका भी बहुत खास हो गई है (फोटो: Reuters)

‘वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम’ की भूमिका होगी बेहद खास

ये बात अलग है कि गरीबी, बेरोजगारी, सामाजिक एकजुटता की कमी के चलते हमारी तरक्की दिखती नहीं है. वहीं आतंकवाद के चलते कई मुस्लिम देश ईरान, सऊदी अरब और अमेरिका के बीच की राजनीति में झुलस रहे हैं. पड़ोसी पाकिस्तान ही कभी अमेरिका तो कभी चीन की कठपुतली दिखता है.

इस बेहद बदले दौर में ‘वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम’ की भूमिका भी बहुत खास हो गई है. कई शासन प्रणालियां भी नई-नई और बदली हुईं हैं लेकिन सभी चाहते हैं कि दुनिया एक हो और उनके नागरिक तरक्की करें और पूरी दुनिया एक सामाजिक गठबंधन की गांठ में बंध जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को डावोस जाएंगे, और मीटिंग के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे(Photo: Altered by The Quint)

डावोस में पीएम किस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं

डावोस में प्रधानमंत्री मोदी भारत की तेज रफ्तार वृद्धि, मौजूदा बेशुमार अवसरों, विश्व बैंक के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारतीय रैंकिंग जिसने 30 से 100 की ऊंची छलांग लगाई, दुनिया के निवेशकों के सामने रखेंगे. शायद ये भी बताएं कि भारत में निवेश और व्यवसाय पहले से काफी आसान हुआ है.

नौकरशाही और लालफीताशाही में काफी कमी आई है तथा जीएसटी और दूसरे आर्थिक सुधारों के कारण आने वाले सालों में भारत टॉप 50 देशों में पहुंच जाएगा. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी व्यवसायों, उद्योगों को मजबूत करने के लिए अपने 'अमेरिका फर्स्ट' के एजेंडे को बढ़ावा देंगे.

क्या है WEF का इतिहास

1971 में यूरोपीय प्रबंधन के नाम से इस फोरम की स्थापना जर्मन अर्थशास्त्री क्लॉस एम श्वाब और उनकी पत्नी हिल्ड ने श्वैब फॉउण्डेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के रूप में की थी. इसमें प्रो.श्वाब ने यूरोपीय व्यवसाय के 444 अधिकारियों को अमेरिकी प्रबंधन से मुखातिब कराया. 1987 में इसका नाम ‘वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम’ किया गया और तब से अब तक, प्रतिवर्ष जनवरी में डावोस में इसकी बैठक होती है.

पहले प्रबंधन के तरीकों पर चर्चा होती थी. जब 1973 में कई देश अलग होने लगे और अरब-इजराइल युद्ध के कारण बैठक का ध्यान आर्थिक और सामाजिक मुद्दों की ओर गया और पहली बार राजनीतिज्ञों को बुलाया गया. 1988 में ग्रीस और तुर्की ने यहीं आपसी युद्ध को टालने की घोषणा की. 1992 में रंगभेद नीति से इतर, पहले अश्वेत दक्षिण अफ्ऱीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला भी जुड़े. 1994 में इजराइल और फिलीस्तीन ने आपसी सहमति के मसौदे पर यहीं मुहर लगाई.

‘क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्च र्ड वल्र्ड’ की परिकल्पना ही बेहद रोमांचित करती है(फोटो: Reuters)

आज ग्लोबल रिलेशन्स के मायने बदल गए हैं. बदले हुए राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिणामों के बीच समावेशी विकास को सुरक्षित रखने, दुर्लभ संसाधनों को बचाने, सामूहिक विफलता से जूझने के खातिर सहयोग के नए मॉडल विकसित करना पहला प्रयास है, जहां संकीर्णता न हो बल्कि पूरी तरह से मानवता के सुखद भविष्य के लिए हो. ऐसे में 'क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्च र्ड वल्र्ड' की परिकल्पना ही बेहद रोमांचित करती है काश हकीकत यही हो जाए तो कितना सुखद और सुन्दर होता!

(इनपुट: IANS)

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT