Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया का सबसे शक्तिशाली James Webb Space Telescope स्पेस में तैनात- नासा

दुनिया का सबसे शक्तिशाली James Webb Space Telescope स्पेस में तैनात- नासा

अगले 5 महीनों में इसके अलाइनमेंट को सेट किया जायेगा और इसके बाद इमेज प्राप्त की जा सकेंगी- NASA

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>दुनिया का सबसे शक्तिशाली James Webb Space Telescope पूरी तरह से स्पेस में तैनात</p></div>
i

दुनिया का सबसे शक्तिशाली James Webb Space Telescope पूरी तरह से स्पेस में तैनात

(फोटो- नासा)

advertisement

NASA ने जानकारी दी है कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) अपने टारगेट पर पहुंच गया है और स्पेस में तैनात हो गया है. नासा ने ट्विटर पर कहा लॉन्च के दो हफ्ते बाद जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अपना अगला सबसे बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है. मिरर्स ने तैनाती पूरा कर लिया है और अगली पीढ़ी के टेलीस्कोप ने अपना अंतिम रूप ले लिया है.”

NASA के अनुसार अगले 5 महीनों में इसके अलाइनमेंट को सेट किया जायेगा और इसके बाद इससे इमेज प्राप्त किया जा सकेगा.

चूंकि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप रॉकेट के नोज (सबसे आगे वाला भाग) के कोन में फिट होने के लिए बहुत बड़ी थी, इसे फोल्ड करके ले जाया गया था. NASA के अनुसार, इसे खोलना एक जटिल और चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है - इस तरह का अब तक की सबसे कठिन प्रयास किया गया है.

गौरतलब है कि अब तक का सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप और हबल टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी समझे जाने वाला , जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को 25 दिसंबर को फ्रेंच गुयाना से एरियन 5 रॉकेट की मदद से स्पेस में भेजा गया है.

इसकी इन्फ्रारेड तकनीक से यह 13.5 अरब साल पहले बने शुरआती तारों और आकाशगंगाओं को देख सकेगा, उनकी तस्वीरें भेजेगा. ब्रह्मांड की शुरुआत कैसे हुई, तब वो कैसा था - इन सवालों का जवाब जानने में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप मदद कर सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT