advertisement
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का निधन हो गया. सुसानाह मशट जोन्स ने 116 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में दम तोड़ा. गुरुवार रात ब्रुकलीन के एक वृद्धाश्रम में उन्होंने आखिरी सांसें ली. वह पिछले 10 दिनों से बीमार थी.
Gerentology रिसर्च ग्रुप के एक वरिष्ठ सलाहकार रॉबर्ट यंग ने यह जानकारी दी.
1899 में जोन्स अलबामा के पास मांटगोमेरी के एक छोटे से शहर में पैदा हुई थी. वह 11 भाई-बहनों में एक थी. परिवार के सदस्यों के अनुसार हमेशा दूसरों के लिए प्यार और उदार स्वभाव रखना, उनके लंबे जीवन की वजह बनी.
पिछले साल टोक्यो के 117 साल के मिसाओ ओकावा का निधन हुआ था. उनके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आधिकारिक तौर पर जोंस का नाम दर्ज हुआ. यंग के अनुसार, इटली की 116 वर्षीय एम्मा मोरैनो, बस कुछ ही महीने जोन्स से छोटी हैं. अनौपचारिक रुप से वो अभी दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)