Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिनपिंग अगली बार भी बन सकते हैं चीन के राष्‍ट्रपति, बदलेगा संविधान

जिनपिंग अगली बार भी बन सकते हैं चीन के राष्‍ट्रपति, बदलेगा संविधान

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले साल सीपीसी की राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद 5 साल के अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
जिनपिंग को अक्टूबर 2016 में सीसीपी के छठे अधिवेशन में ‘कोर ऑफ दि लीडरशिप’ का दर्जा दिया गया था
i
जिनपिंग को अक्टूबर 2016 में सीसीपी के छठे अधिवेशन में ‘कोर ऑफ दि लीडरशिप’ का दर्जा दिया गया था
(फोटो: Erum Gour/ The Quint)

advertisement

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने संविधान से राष्ट्रपति के 2 कार्यकाल की सीमा हटाने का प्रस्ताव रखा है. इससे राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दूसरे कार्यकाल के बाद भी सत्ता में बने रहने का रास्ता खुल जाएगा. जिनपिंग का कार्यकाल 2023 तक है.

सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति ने देश के संविधान से उस धारा को हटाने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल 2 से ज्यादा नहीं होने का प्रावधान है. कार्यकाल की सीमा हटाने के प्रस्ताव पर सोमवार को होने वाले पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में मुहर लग सकती है. इससे आधुनिक चीन के सबसे ताकतवर शासक समझे जाने वाले 64 वर्षीय शी जिनपिंग को असीमित कार्यकाल मिल जाने की संभावना है.

सामूहिक नेतृत्‍व का सिद्धांत दरकिनार

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले साल सीपीसी की राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद 5 साल के अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है. वह सीपीसी और सेना के भी प्रमुख हैं.

पिछले साल सात सदस्यीय जो नेतृत्व सामने आया था, उसमें कोई भी उनका भावी उत्तराधिकारी नहीं है. ऐसे में समझा जा रहा है कि शी का अपने दूसरे कार्यकाल के बाद भी शासन करने का इरादा है. तब से पार्टी के सभी अंगों ने पिछले तीन दशक से चले आ रहे सामूहिक नेतृत्व के सिद्धांत को दरकिनार कर उन्हें पार्टी का टॉप लीडर घोषित कर दिया है.

लगातार बढ़ रही है जिनपिंग की ताकत

शी 2013 में पार्टी प्रमुख और राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. बाद में उन्होंने सेना के प्रमुख की कमान भी संभाली थी. साल 2016 में सीपीसी ने आधिकारिक तौर पर उन्हें प्रमुख नेता का खिताब दिया था. 5 साल में एक बार होने वाली सीपीसी की कांग्रेस पिछले साल शी की विचारधारा को संविधान में जगह देने पर राजी हो गई थी. यह सम्मान आधुनिक चीन के संस्थापक माओत्से तुंग और उनके उत्तराधिकारी देंग शियोपिंग के लिए ही रिजर्व था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैसे शी के पूर्ववर्ती जियांग जेमिन और हू जिंताओ के विचार का संविधान में जिक्र है, लेकिन उनके नामों का जिक्र नहीं है. अभी के दौर में शी जिनपिंग या उनके विचार को चुनौती देने की किसी भी कोशिश को पार्टी के खिलाफ जाना माना जाएगा.

ताजा घोषणा के महज कुछ मिनट बाद शिन्हुआ ने खबर दी कि पार्टी ने संविधान में शी का राजनीतिक सिद्धांत- नए युग के लिए चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद पर शी चिनफिंग विचार लिखने का प्रस्ताव रखा है. पार्टी ने नए भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ‘नेशनल सुपरवाइजरी कमीशन' को संविधान में सरकार की नई एजेंसी के रूप में शामिल करने की योजना बनाई है.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT