Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका में फिर धमाके, अटैक से जुड़ी अबतक की 10 नई बातें

श्रीलंका में फिर धमाके, अटैक से जुड़ी अबतक की 10 नई बातें

हमले से जुड़ी अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं. ऐसे में जानते हैं हमले से जुड़ी 10 ताजा जानकारी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
बम धमाके से दहला श्रीलंका, ब्लास्ट के बाद की मार्मिक तस्वीर
i
बम धमाके से दहला श्रीलंका, ब्लास्ट के बाद की मार्मिक तस्वीर
(फोटो: ट्विटर\AP)

advertisement

21 अप्रैल, दिन रविवार, एक के बाद एक बम धमाकों ने श्रीलंका को दहला दिया. श्रीलंका सरकार ने 25 अप्रैल को 253 लोगों की मौत का नया आंकड़ा जारी किया है. इससे पहले 359 लोगों के मौत की खबर थी, जिसमें 10 भारतीय भी शामिल थे. हमले में 500 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए और इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

शुक्रवार देर शाम को श्रीलंका के अंबारई से फिर धमाके की खबर आई. खबरों के मुताबिक, ये धमाके एक इमारत के अंदर से हुए हैं, जब सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. श्रीलंका में फिलहाल, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं.

21 अप्रैल के बाद से ही हमले से जुड़ी अलग-अलग तरह की जानकारी सामने आ रही हैं. ऐसे में जानते हैं हमले से जुड़ी 10 नई बातें.

  1. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा है कि धमाके करने वाला इस्लामिक स्टेट का आतंकी जेहरान हाशिम शंगरी-ला होटल में हुए धमाके में मारा गया था.
  2. नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) आतंकी संगठन के चीफ हाशिम ने होटल पर हमले की अगुवाई की थी और उसके साथ ‘‘इल्हाम'' नाम का दूसरा हमलावर था.
  3. आतंकी हाशिम श्रीलंका, तमिलनाडु और केरल के युवाओं को भड़काता था. भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरजाघरों को निशाना बनाए जाने की आशंका की खुफिया सूचनाएं पहले ही साझा की थी.
  4. दक्षिण भारत में इस्लामिक स्टेट की तरफ झुकाव रखने वाले कुछ लोगों से हाशिम बीते तीन साल से 'सीधे और लगातार' संपर्क में था और 'प्रो-आईएस मोड्यूल' बना रहा था.
  5. खुफिया जानकारियों को गंभीरता से न लेने वाले पुलिस महानिरीक्षक पुजित जयसुंदरा इस्तीफा देने जा रहे हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा है कि जयसुंदरा और रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.
  6. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका में इस्लामिक स्टेट के करीब 140 संदिग्ध आतंकवादी हैं और उनमें से 70 संदिग्धों को बम विस्फोटों के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है.
  7. 21 अप्रैल को श्रीलंका में तीन चर्चो और चार होटलों को आतंकियों ने निशाना बनाया था, जिसे वहां के अबतक के बड़े सबसे बड़े आतंकी हमले के तौर पर देखा जा रहा है.
  8. श्रीलंका की पुलिस ने शुक्रवार को एक चेतावनी जारी की जिसमें कहा गया है कि कुछ इस्लामिक चरमपंथी देश में सूफी मस्जिदों को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे हैं.
  9. इन मस्जिदों को श्रीलंका में कुप्पू पल्ली या औलिया मस्जिद कहा जाता है.
  10. डेली मिरर के अनुसार, चेतावनी पत्र को ऑनलाइन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Apr 2019,05:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT