advertisement
ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में जीतने वाले भारतीय पहलवानों के भारतीय कुश्ती महासंघ (wrestling federation of india) पर गंभीर आरोप लगाने के बाद 18 जनवरी से शुरू होने वाले महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर (Women National Wrestling Coaching camp) को रद्द कर दिया है. साथ ही केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ से स्पष्टीकरण भी मांगा है.
मंत्रालय ने आगे कहा है कि, अगर भारतीय कुश्ती महासंघ अगले 72 घंटों के अंदर जवाब नहीं देता है, तो मंत्रालय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के प्रावधानों के तहत महासंघ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा.
लेकिन अब NCOE के कार्यकारी निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि, जितनी भी महिला पहलवान लखनऊ के कैंप में पहुंच चुकी हैं या पहुंचने वाली हैं उन्हें सारी सुविधाएं दी जाए जब तक कि वे कैंप से निकल न जाए. इस कैंप के रद्द होने की सूचना सभी तक पहुंचा दी गई है.
बता दें कि, पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा था कि, "वे हमें लखनऊ में क्यों बुलाते हैं, उनका घर वहीं हैं, इसलिए उन्हें शोषण करने में आसानी होती हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)