Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Wrestlers Protest: पहलवानों ने SC से लगाई मदद की गुहार, धरना दूसरे दिन भी जारी

Wrestlers Protest: पहलवानों ने SC से लगाई मदद की गुहार, धरना दूसरे दिन भी जारी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में आए हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>आंख में आंसू, चेहरे पर गुस्सा, न्याय की मांग.. फिर धरने पर बैठे पहलवान- तस्वीरें</p></div>
i

आंख में आंसू, चेहरे पर गुस्सा, न्याय की मांग.. फिर धरने पर बैठे पहलवान- तस्वीरें

(फोटो: PTI)

advertisement

जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) का आज, 24 अप्रैल 2023 दूसरा दिन है. साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट समेत देश के कई बड़े पहलवान अभी भी जंतर-मंतर पर बैठे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.

पहलवानों का कहना है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिग समेत कई महिला पहलवानों का यौन शोषण किया, लेकिन सीपी थाने में इसकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया है. इस मामले में आज पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया और अदालत से मदद की उम्मीद जताई.

पहलवानों ने आज क्या कहा? 

पहलवानों ने सोमवार को फिर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हम यहां से नहीं हटेंगे"

विनेश फोगाट ने कहा कि 3 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई हैं. हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हमारी मदद करेगा.

समिति की रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए पहलवानों ने कहा कि "समिति में शुरू से ही पक्षपात था. हम तीन महीने से रिपोर्ट मांग रहे हैं, लेकिन उन्होंने हमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी. वे जानते हैं कि हम पुलिस के पास गए हैं और सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, इसलिए अब उन पर रिपोर्ट सामने लाने का दबाव है."

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि हम लड़कियों के नाम और उनकी पहचान सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के सामने उजागर करेंगे, बृजभूषण सिंह के सामने नहीं. वे हमारी बहन-बेटियां हैं. साक्षी मलिक ने कहा कि, पिछली बार हमने गलत लोगों की बात सुनी और इसने हमारे विरोध को खराब कर दिया. इस बार हम ऐसा नहीं करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट से लगाई मदद की गुहार

पहलवानों के प्रदर्शन में आज बड़ी बात ये रही कि इन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. विनेश फोगाट के साथ 8 पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने गुहार लगाई.

इसके बाद पहलवानों ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम से पूरी उम्मीद है और अदालत के दखल से ही अब FIR दर्ज की जा सकती है.

अन्य पार्टियों को न्योता

साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस बार जो भी हमारी मदद के लिए आगे आना चाहता है वो आ सकता है.

इस बार हमारा आह्वान खाप पंचायतों, राजनीतिक दलों, अन्य पहलवानों से है. राजनीतिक दल अपने झंडे लेकर यहां नहीं आएंगे. वे हमारा हाल देखने आ सकते हैं. जब हमें मेडल मिलते हैं तो वे एयरपोर्ट पर हमारा स्वागत करने आते हैं. ऐसे में अगर वे जरूरत के वक्त आएंगे तो हम उन्हें क्यों रोकें?
साक्षी मलिक, पहलवान

समर्थन में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में आए. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का जिस तरह से शोषण हो रहा है वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि वे खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए खुद जंतर-मंतर पर जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT