Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज,दिल्ली में हिंदू महापंचायत में दिया था भड़काऊ भाषण

नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज,दिल्ली में हिंदू महापंचायत में दिया था भड़काऊ भाषण

सुदर्शन न्यूज के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण: यति नरसिंहानंद हुआ गिरफ्तार</p></div>
i

हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण: यति नरसिंहानंद हुआ गिरफ्तार

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए हिंदू महापंचायत सभा के आयोजकों और डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती (Yati Narsinghanand) और सुदर्शन न्यूज के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया था.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने कहा, "डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती और सुदर्शन न्यूज के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके सहित कुछ वक्ताओं ने दो समुदायों के बीच वैमनस्य, शत्रुता, घृणा या दुर्भावना को बढ़ावा देने वाले शब्द कहे.

खासतौर से, यति नरसिंहानंद सरस्वती को पहले 15 जनवरी को इसी तरह के एक मामले में उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. नरसिंहानंद हरिद्वार में तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजकों में से एक थे, जहां कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए गए थे.

वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि हिंदू महापंचायत सभा के आयोजन की अनुमति के लिए अनुरोध पत्र उत्तर-पश्चिम जिले में आयोजक प्रीत सिंह, अध्यक्ष, सेव इंडिया फाउंडेशन से प्राप्त हुआ था. हालांकि, अनुरोध को इस आधार पर अस्वीकार कर दिया गया कि आयोजक को बुराड़ी ग्राउंड में इस सभा के आयोजन के लिए दल्ली विकास प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं मिली थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये अनुरोध ठुकराने पर भी पुलिस के अनुसार उक्त आयोजक प्रीत सिंह सुबह अपने समर्थकों के साथ बुराड़ी मैदान पहुंचे और हिंदू महापंचायत सभा का आयोजन करने लगे. रंगनानी ने कहा, "700-800 लोग कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए और आयोजक के आमंत्रित लोगों ने मंच से भाषण देना शुरू कर दिया। पुलिस भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई और व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की.

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने दिया भड़काऊ भाषण

यह उस समय की बात है, जब यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कथित तौर पर मंच से भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया, जिसमें हिंदुओं को अपने अस्तित्व के लिए लड़ने के लिए हथियार उठाने का आग्रह किया गया. चव्हाणके ने कहा कि वह समान अधिकार देने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय मुसलमानों को वही अधिकार मिलने चाहिए जो पाकिस्तान में हिंदुओं को मिल रहे हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं."

इस बीच, पत्रकारों की शिकायतों पर अलग-अलग मामले भी दर्ज किए गए, जिन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मारपीट की गई.

पत्रकारों ने पहले दिन में यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से हिरासत में लिया और मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हालांकि, डीसीपी रंगनानी ने सभी रिपोर्ट का खंडन किया और कहा कि सभी पत्रकार अपनी मर्जी से भीड़ से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल पर तैनात एक पीसीआर वैन में बैठ गए और उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस स्टेशन जाने का विकल्प चुना.

डीसीपी ने आगे कहा कि एक न्यूज पोर्टल के दो पत्रकारों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दोपहर करीब 1.30 बजे, जब वे बाहर निकलने के लिए भाग रहे थे, तो लोगों के एक समूह ने उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन और आईडी-कार्ड भी छीनने की कोशिश की। पीड़ित पत्रकारों ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया.

एक अन्य शिकायत में एक स्वतंत्र पत्रकार, जो इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए गए थे, पीड़ित ने कहा कि जब वह दो अन्य पत्रकारों के साथ एक व्यक्ति का साक्षात्कार कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उसके साथ हाथापाई और मारपीट की, पुलिस ने बीच बचाव कर उन्हें सुरक्षा दी।

उनकी मेडिकल जांच के बाद आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. डीसीपी रंगनानी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अफवाह और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2022,11:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT