Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद में सीएम योगी: राहुल पर तंज, PM मोदी की तारीफ

संसद में सीएम योगी: राहुल पर तंज, PM मोदी की तारीफ

योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी पीएम मोदी के सपनों का प्रदेश होगा

नवनीत गौतम
न्यूज
Updated:


बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ (फोटोः PTI)
i
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ (फोटोः PTI)
null

advertisement

सीएम बनने के बाद पहली बार लोकसभा में योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखी. योगी फिलहाल गोरखपुर से सांसद हैं. लोकसभा में योगी ने कहा,

  • लड़खड़ाई अर्थव्यवस्थता को पीएम नरेंद्र मोदी ने उबारा
  • 3 साल से मजबूती से काम हुआ है.
  • नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा
  • देश की विकास दर लगातार बढ़ती जा रही है. जीडीपी का 7.9 फीसदी जाना बेहतरी को दिखाता है. वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी है.
  • सुप्रीम कोर्ट का सुझाव स्वागत योग्य है. इस पूरे मामले पर यूपी सरकार पूरा सहयोग करेगी.
  • 2014 से पहले भ्रांतियां फैलाई जाती थीं, लेकिन पीएम ने दृढ़ता के साथ भ्रांतियों को दूर किया.
  • किसानों के लिए बेहतर काम हुआ है.
  • सभी धर्म-जाति के लोगों के लिए जनधन खाते खोले गए, अब गरीब किसानों के लिए बैंकिंग आसान हुई है.
  • गांवों की गृहणी को भी लकड़ी और ईंधन की चिंता नहीं है, पीएम ने उज्‍ज्‍वला योजना के तहत घर-घर में एलपीजी पहुंचाई.
  • 1998 से लगातार चुनकर आता रहा हूं, 25 वर्षों से बंद गोरखपुर के फर्टिलाइजर के कारखाने को पीएम ने फिर से शुरू कराया. पूर्वांचल के विकास के बारे में दूसरी सरकार नहीं सुनती थी. इस सरकार ने कदम उठाया है.
  • सांसद बनने के बाद से इंसेफलाइटिस की बात उठाता था, लेकिन कोई भी सरकार इसके बारे में नहीं सुनती थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में कदम उठाया है.
  • उत्तर प्रदेश में उत्साह है. 'सबका साथ, सबका विकास' ध्‍यान में रखकर प्रदेश में नई सरकार काम करेगी.
  • 26 वर्ष की उम्र में यहां चुनकर आया था...मेरे सांसद बनने के समय गोरखपुर की छवि ऐसी थी कि यह आपराधिक कारणों से जाना जाता था. मैंने व्यापारियों को गुंडा टैक्स नहीं देने दिया. गुंडागर्दी के बढ़ावा नहीं देने दिया गया था.
  • उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने में हम सफल होंगे
  • सदन ने मुझे बड़ा प्यार दिया है. मैं सभी सांसदों को यूपी आने का न्योता देता हूं. यूपी पीएम के सपनों का प्रदेश होगा. उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बंदी होने जा रही है....यूपी में पीएम के सुशासन और सपनों के शासन के बारे में काम किया जाएगा
  • यूपी पीएम के सपनों का प्रदेश होगा.
  • दंगा गुंडागर्दी से मुक्त होगा उत्तर प्रदेश
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में मिसाल कायम की है .
  • वित्तमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को उबारा है, उसे फिर से खड़ा किया है. विकास दर को 7.9 फीसदी तक ले गए हैं.
  • मैं राहुल गांधी से 1 साल छोटा हूं और अखिलेश यादव से 1 साल बड़ा हूं. इन दोनों के बीच में मैं आ गया, जो कि इनकी विफलता का कारण बना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Mar 2017,05:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT