Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी से दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार

योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी से दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार

योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी से दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार

IANS
न्यूज
Published:
योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी से दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार (लीड-1)
i
योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी से दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार (लीड-1)
null

advertisement

नई दिल्ली , 30 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में एक फरवरी से चुनाव प्रचार करेंगे। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उनकी कुल 12 रैलियां अभी तय की गई हैं। लेकिन अगर जरूरी हुआ तो रैलियों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी। दिल्ली में चुनाव प्रचार का काम देख रहे एक भाजपा नेता ने बताया कि प्रचार कार्यक्रम लगभग तैयार कर लिया गया है। योगी एक फरवरी को करावल नगर और मुस्तफाबाद में जनसभाएं करेंगे। फिलहाल छह रैलियों की रूपरेखा और स्थान तक किए गए हैं। बाकी छह पर निर्णय जल्द ही किया जा सकता है। आदर्श नगर और नरेला के अलावा बबाना में भी योगी की जनसभाएं प्रस्तावित हैं। योगी इनके अलावा रोहिणी और बादली में भी सभाएं करेंगे। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की सभाएं ऐसी जगह लगाई गई हैं जहा पूर्वाचल वोटरों की संख्या बहुतायात में है ।

ध्यान रहे कि भाजपा ने स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की थी, उसमें योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल था। दिल्ली में पूर्वाचल के लोग 30 से 32 फीसदी तक हैं। भाजपा इन्हीं वोटरों को लुभाने के लिए योगी को मैदान में उतार रही है।

भाजपा का दिल्ली में चुनावी प्रबंधन का काम देख रहे भाजपा नेता ने बताया, "प्रचार में अब कुछ दिन ही बचे हैं। हमने महसूस किया है कि दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की मांग ज्यादा है। इसलिए, हमने हर दिन उनकी दो रैलियां कराने का प्लान बनाया है। फिलहाल उनकी रैलियों का संभावित कार्यक्रम है। जमीनी रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर इसे बदला भी जा सकता है।"

ध्यान रहे भाजपा ने एक फरवरी से पांच फरवरी के बीच दिल्ली में धुआंधार प्रचार करने की रणनीति बनाई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी की दो रैलियां, नीतीश कुमार की भाजपा नेताओं के साथ दो साझा रैलियां तो तय हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और नीतीश कुमार की रैली का कार्यक्रम आगे बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी की रैलियों के लिए ऐसी जगह चुनी गई हैं, जहां ज्यादा से ज्यादा वोटरों को साधा जा सके। पहली रैली तीन फरवरी को पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में सीबीडी ग्राउंड में और दूसरी रैली चार फरवरी को वेस्ट दिल्ली के द्वारका इलाके में होगी। इन रैलियों में भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इनके जरिए भाजपा की रणनीति ईस्ट और वेस्ट दिल्ली की कुछ बड़ी अनधिकृत कॉलोनियों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वोटरों को साधने की है।

ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव के वक्त भी मोदी ने प्रचार अभियान के आखिर में सिर्फ एक रैली रामलीला मैदान में की थी और उसी से दिल्ली का पूरा चुनावी माहौल बदल गया था। बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही होगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT