Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेन का विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 170 यात्रियों की मौत

यूक्रेन का विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 170 यात्रियों की मौत

यूक्रेन का विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 170 यात्रियों की मौत

IANS
न्यूज
Published:
यूक्रेन का विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 170 यात्रियों की मौत (लीड-1)
i
यूक्रेन का विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 170 यात्रियों की मौत (लीड-1)
null

advertisement

तेहरान, 8 जनवरी (आईएएनएस)| यूक्रेन का एक बोइंग 737 विमान बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है। विमान में कम से कम 170 यात्रि सवार थे। विमान में सवार यात्रियों की संख्या शुरुआत में 180 बताई गई थी, लेकिन ईरानी मीडिया ने यात्रियों की संख्या 169, 170 और 176 बताई।

ईरान के रेड क्रेसेंट के प्रमुख के बयान के हवाले से बीबीसी ने अपनी रपट में लिखा है कि विमान में सवार यात्रियों में से किसी का भी बचना असंभव है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान के इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अली खशानी ने कहा कि 160 यात्रियों सहित विमान में सवार क्रू के नौ सदस्यों की हादसे में मौत हो चुकी है।

उन्होंने आगे बताया कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) द्वारा संचालित बोइंग 737, बुधवार को रोबत करीम काउंटी के एक शहर परांड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

खशानी ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद ही विमान में आग लग गई, जिसकी वजह तकनीकी खराबी हो सकती है।

इसी बीच ईरान के आपातकालीन सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कोलीवंद ने समाचार एजेंसी तस्नीम को बताया कि विमान में सवार 160 यात्रियों सहित क्रू के नौ सदस्य दुर्घटना में मारे जा चुके हैं।

कौलीवंद ने आगे बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गई है, आपातकालीन सेवा के सदस्य अब शवों को एकत्र कर रहे हैं।

ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने कहा कि विमान में सवार लोगों की संख्या 170 थी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT