advertisement
बिलबाओ (स्पेन), 5 नवंबर (आईएएनएस)| शिलांग के बिग-री और मेबा ओफीलिया ने अपने गाने 'डन टॉकिंग' के लिए 2018 यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स (ईएमे) में बेस्ट इंडिया एक्ट का अवार्ड जीता है, वहीं, अमेरिकन-क्यूबन गायिका-गीतकार कैमिला कैबेलो ने चार खिताब अपने नाम किए हैं।
यह पुरस्कार समारोह रविवार को एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स में हुआ।
बिग-री हिपहॉप ग्रुप खासी ब्लड्ज के संस्थापकों में से एक हैं जबकि मेबा ओफिलिया हिप-हॉप और 'आर एंड बी' (रिद्म एंड ब्लूज) में अपनी खास स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
ओफिलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए लिखा, "बिग-री और मैं बहुत आभारी हैं। हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है और यकीन मानिए हम आपके सहयोग के बिना यह नहीं कर पाते। प्यार और समर्थन देने के लिए आप सबका शुक्रिया।"
मुख्य श्रेणियों में कैमिला ने बेस्ट आर्टिस्ट नॉड के साथ ही 'हवाना' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत, सर्वश्रेष्ठ सराहा गया वीडियो और अमेरिका व दुनियाभर के बेस्ट एक्ट का पुरस्कार जीता।
निकी मिनाज ने सर्वश्रेष्ठ हिपहॉप और बेस्ट लुक का पुरस्कार अपने नाम किया।
समारोह में मिनाज, हैली स्टाइनफेल्ड और जैनेट जैक्सन ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
2018 ईएमए पुरस्कार समारोह की शुरुआत मिनाज की प्रस्तुति के साथ हुई, उन्होंने 'गुड फॉर्म' गीत पर प्रस्तुति दी और बाद में 'वुमन लाइक मी' गाने पर लिटिल मिक्स के साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)