साल 2023 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी में प्रेजेंटर में से एक थीं. एक तरफ इस साल कॉमेडियन मीरा सयाल को बाफ्टा फेलोशिप मिला तो वहीं भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने रिपब्लिकन प्राइमरी में उम्मीदवार के रूप में अपना अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपना अभियान शुरू किया. ऑस्कर जीत से लेकर भारतीय मूल के शख्स का अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ तक, यहां पढ़िए 2023 में दक्षिण एशियाई लोगों के लिए बड़े पल.
दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी के प्रेजेंटर में से एक थीं. आरआरआर गीत 'नाटू नाटू' के लाइव परफॉरमेंस से पहले, पादुकोण ने ऑडियंस के सामने ट्रैक पेश किया.
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)
कॉमेडियन मीरा सयाल को 14 मई को टीवी इन्डस्ट्री में उनकी "आउट्स्टैन्डिंग उपलब्धि" के सम्मान में बाफ्टा फेलोशिप मिला.
(फोटो: एक्स)
भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने रिपब्लिकन प्राइमरी में उम्मीदवार के रूप में अपना अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपना अभियान शुरू किया. 38 वर्षीय रामास्वामी ने औपचारिक रूप से टकर कार्लसन टुनाइट शो में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की.
(फोटो: लिंक्डइन/विवेक रामास्वामी)
मुंबई में जन्मीं शेफ गरिमा अरोड़ा को 13 दिसंबर को थाईलैंड में मिशेलिन गाइड समारोह में एक कार्यक्रम में दूसरी बार मिशेलिन स्टार से सम्मानित किया गया.
(फोटो: फेसबुक/गरिमा अरोड़ा)
दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की सदस्य निक्की हेली ने 14 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की. 51 वर्षीय ने एक वीडियो में कहा, "मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हूं."
(फोटो: फेसबुक/निक्की हेली)
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने 'नाटू नाटू' के लिए 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' की कैटेगरी में ऑस्कर जीता. वहीं कार्तिकी गोंसाल्वेस की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में ऑस्कर जीता.
(फोटो: क्विंट हिन्दी)
ब्रिटिश सरकार ने बीबीसी के नए अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए उम्मीदवार के रूप में भारत में जन्मे मीडिया कार्यकारी समीर शाह का नाम प्रस्तावित किया. समीर शाह को टीवी प्रोडक्शन और पत्रकारिता में चार दशकों से अधिक का अनुभव है. उन्हें द मोस्ट एक्सेलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर का खिताब मिला हुआ है.
(फोटो: एक्स)
65वां ग्रैमी अवार्ड्स दक्षिण एशिया से जुड़े कलाकारों के लिए एक यादगार रात थी. भारतीय मूल के संगीतकार रिकी केज ने अपने एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी जीता,वहीं ब्रिटिश भारतीय अनुष्का शंकर, पाकिस्तानी सिंगरअरूज आफताब और बर्कली इंडियन एन्सेम्बल ने नॉमिनेशन और क्रिटिकल एक्लेम हासिल किया.
(फोटो: एक्स)
पाकिस्तानी मूल के राजनेता हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर (प्रधानमंत्री) बने.
(फोटो: फेसबुक/हमजा यूसुफ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रमुख भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ और स्टैटिस्टिशन कैल्यामपुडी राधाकृष्णन राव को स्टेटिस्टिक्स में 2023 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
(फोटो: एक्स)
भारतीय मूल के बिजनेस एक्जीक्यूटिव अजय बंगा ने पांच साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के अध्यक्ष का पद संभाला.
(फोटो: एक्स)
केवल 14 साल की उम्र में, बांग्लादेशी-अमेरिकी कैरान काजी एलोन मस्क की कंपनी, स्पेस एक्स में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जुड़े.
(फोटो: इंस्टाग्राम/कैरान क़ाज़ी)
इस साल बरबेरी के विज्ञापन में एक सिख बच्चे को बरबेरी जैकेट और काली पगड़ी में दिखाया गया है.
(फोटो: एक्स)
नेपाल में 29 नवंबर, 2023 को लामजंग जिले में देश का पहला समलैंगिक विवाह रजिस्टर हुआ.
(फोटो: एक्स)
भारतीय शतरंज प्रतिभा आर प्रगनानंदा फिडे विश्व कप में उपविजेता रहे, उन्हें दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने हराया था.