Home Photos 26/11: 3 दिन आतंक का खूनी खेल, तस्वीरों में देखें मुंबई में उस समय आखिर हुआ क्या?
26/11: 3 दिन आतंक का खूनी खेल, तस्वीरों में देखें मुंबई में उस समय आखिर हुआ क्या?
Mumbai Terror Attacks: लश्कर के 10 आतंकियों ने होटल ताज महल, ओबेरॉय, सीएसटी रेलवे स्टेशन समेत तमाम जगहों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
मुंबई में ताज होटल के बाहर आतंकी हमले के दौरान पत्रकार
(फोटो: Reuters)
✕
advertisement
(ये खबर दोबारा पब्लिश की गई है. ये खबर पहली बार 31 जुलाई 2023 को पब्लिश की गई थी.)
26 नवंबर. तारीख की पेशानी पर ये दिन हर साल किसी शिकन की तरह उभरता है. साल 2008 में इसी दिन मुंबई को बंधक बनाकर पूरे तीन दिन आतंक का खूनी खेल खेला गया. लश्कर के 10 आतंकियों ने होटल ताज महल, ओबेरॉय, सीएसटी रेलवे स्टेशन समेत तमाम जगहों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. करीब 170 लोग इस हमले में मारे गए. तस्वीरों के जरिए समझते हैं कि आखिर उस एक दिन में मुंबई को क्या कुछ खोना पड़ा.
होटल से बाहर निकलने की कोशिश करती विदेशी टूरिस्ट
(फोटो: Reuters)
मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमले के बाद लगी आग(फोटो: PTI)
ताज होटल के बाहर पोजीशन लिए हुए कमांडो(फोटो: Reuters)
ताज होटल की खिड़की से बाहर निकालने की गुहार लगाता एक टूरिस्ट
(फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ताज होटल के बाहर गोलीबारी के बीच कवरेज करते पत्रकार
(फोटो: Reuters)
होटल का निरीक्षण करते हुए पुलिसवाले(फोटो: Reuters)
अपने रिश्तेदार को खोने के बाद रोती महिला(फोटो: Reuters)
ताज महल होटल से महिला को बाहर निकालते एनएसजी के कमांडो(फोटो: Reuters)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)