Home Photos National Games 2023: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, ओपनिंग सेरेमनी की देखें तस्वीरें
National Games 2023: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, ओपनिंग सेरेमनी की देखें तस्वीरें
37th National Games में देशभर के 10 हजार एथलीट्स भाग ले रहे हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
National Games 2023: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, ओपनिंग सेरेमनी की देखें तस्वीरें
फोटो- PTI
✕
advertisement
नेशनल गेम्स (National Games 2023) के 37वें सीजन का आगाज हो गया है. गुरुवार, 26 अक्टूबर को गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी में पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि नेशनल गेम्स (National Games) सभी नौजवान खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत लॉन्च पैड है.
बता दें कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें देशभर के 10 हजार एथलीट्स भाग ले रहे हैं. नेशनल गेम्स में कुल 43 स्पोर्ट्स शामिल हैं, जिनका आयोजन गोवा के 5 शहरों में किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 26 अक्टूबर को गोवा में आयोजित हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (National Games 2023) का उद्घाटन किया.
फोटो- PTI
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "ये राष्ट्रीय खेल ऐसे समय पर हो रहे हैं जब भारत सफलता की नई ऊचाइयां छू रहा है. जो 70 साल में नहीं हुआ, वह इस बार हमने एशियाई खेलों में होते देखा. इस बार भारतीय एथलीट्स ने 100 से ज्यादा मेडल जीतकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए."
फोटो- PTI
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें देशभर के 10 हजार एथलीट्स भाग ले रहे हैं. नेशनल गेम्स में कुल 43 स्पोर्ट्स शामिल हैं, जिनका आयोजन गोवा के 5 शहरों में किया जा रहा है.
फोटो- PTI
नेशनल गेम्स में भारत के विभिन्न राज्यों की टीमों के अलावा इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की स्पोर्ट्स टीम और सर्विसेज भी हिस्सा लेती हैं. सर्विसेज ने पिछले 4 नेशनल गेम्स में पहला स्थान हासिल किया है.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन 1924 में लाहौर में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है. राष्ट्रीय खेल 99 साल से खेले जा रहे हैं, लेकिन यह कभी भी लगातार नहीं खेले गए. इस साल इसका 37वां संस्करण आयोजित हो रहा है.
फोटो- PTI
इस साल राष्ट्रीय खेल में स्क्वे मार्शल आर्ट, रोलबॉल, सेपकटाक्रा, कलारीपयट्टू, पेनकक सिलाट और मिनी गोल्फ को शामिल किया गया है. इस साल नौकायन और तायक्वोंडो के इवेंट भी होंगे, जिनका 2022 में गुजरात में आयोजन नहीं हुआ था.
फोटो- PTI
1924 से 1938 तक नेशनल गेम्स को इंडियन ओलिंपिक गेम्स के नाम से जाना जाता था. 1940 में इसका नाम नेशनल गेम्स कर दिया गया.
फोटो- PTI
नीरज चोपड़ा, सानिया मिर्जा, मीराबाई चानू, साजन प्रकाश और मनु भाकर जैसे कई प्रमुख भारतीय एथलीट नेशनल गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं.
फोटो- PTI
सर्विसेज की टीम पिछले 4 बार से नेशनल गेम्स की चैंपियन रही है. 2007, 2011, 2015 और 2022 में सर्विसेज ने सबसे ज्यादा मेडल जीते थे. पिछले साल, सर्विसेज ने 128 पदक अपने नाम किए थे, जिनमें 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य शामिल थे.
फोटो- PTI
नेशनल गेम्स 2023 के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ.