दिल्ली में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन (AAP Protest in Delhi) ने किया. उन्होंने अपने नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में 10 अक्टूबर को दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
यह विरोध प्रदर्शन आप विधायक अमानतुल्ला खान और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ ED की उनके आवासों पर छापेमारी के बाद शुरू हुआ.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया क्योंकि कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करने की कोशिश में लगे थे.
वहीं, 10 अक्टूबर को संजय सिंह के मामले पर सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाला मामले में संजय सिंह की ईडी हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी.
आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, "बीजेपी शासित राज्यों में एजेंसियां चुप हैं और गैर-बीजेपी शासित राज्यों में एजेंसियां हिंसक हैं. 2004 से 2014 तक, जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, ईडी ने केवल 112 स्थानों पर छापे मारे. लेकिन 2014 से 2023 तक, ED ने 3100 स्थानों पर छापे मारे. CBI और ED की ओर से दर्ज 95% मामले विपक्ष के राजनेताओं के खिलाफ हैं. उनका AAP से विशेष प्रेम है, उन्होंने हमारे कई नेताओं को झूठे मामलों में जेल में डाल दिया है.
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया "सत्येंद्र जैन और मनीष जी को झूठे मुकदमें में जेल में डाल दिया, एक रुपया नहीं मिला है. संसद के भीतर और बाहर BJP का जबरदस्त विरोध करने वाले संजय सिंह जी को मनगढ़ंत आरोप में गिरफ्तार किया गया. अमानुतुल्लाह जी के घर रेड चल रही है."