Home Photos दिल्ली अध्यादेश पर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध, पुतले जलाकर हल्ला बोल| Photos
दिल्ली अध्यादेश पर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध, पुतले जलाकर हल्ला बोल| Photos
AAP पार्टी ने कहा, 6-13 जुलाई तक दिल्ली भर में विभिन्न स्थानों पर काले अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी.
द क्विंट
तस्वीरें
Published:
i
आप कार्यकर्ताओं का केंद्रीय अधिवेशन के खिलाफ विरोध, जलाए पुतले
(फोटो- ट्विटर @AAP)
✕
advertisement
AAP (आप) ने बुधवार, 5 जुलाई को नई दिल्ली में कई स्थानों पर विरोध रैलियां आयोजित कीं और राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के पुतले जलाए. पार्टी ने कहा, 6 जुलाई से 13 जुलाई तक दिल्ली भर में विभिन्न स्थानों पर काले अध्यादेश के पुतले और प्रतियां जलाई जाएंगी.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
AAP(आप) ने कहा कि विरोध रैलियों में दिल्लीवासियों की भारी उपस्थिति ने अध्यादेश को वापस लेने की उनकी मांग को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है जो निर्वाचित सरकार के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
AAP(आप) ने कहा, जनता का दृढ़ विश्वास है कि 'काला' अध्यादेश दिल्ली के सर्वोत्तम हितों को कमजोर करता है.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे आप समर्थक.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
AAP ने यह भी आरोप लगाया कि अध्यादेश ने प्रभावी रूप से दिल्ली की चुनी हुई सरकार से उसकी उचित शक्तियां छीन लीं.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए 'काले' अध्यादेश को चुनौती देने के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे आप समर्थक.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे आप समर्थक.
(फोटो- ट्विटर @AAP)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)