Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ABVP 69th National Conference में बोले अमित शाह, ' मैं एबीवीपी का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हूं"

ABVP 69th National Conference में बोले अमित शाह, ' मैं एबीवीपी का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हूं"

Abvp National Conference: अमित शाह ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा- कश्मीर हो या गुवाहटी, अपना देश अपनी माटी.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amit Shah: 69th एबीवीपी अधिवेशन में गरजे शाह, बोले कश्मीर-नार्थ ईस्ट सब हमारा</p></div>
i

Amit Shah: 69th एबीवीपी अधिवेशन में गरजे शाह, बोले कश्मीर-नार्थ ईस्ट सब हमारा

(फोटो: X)

advertisement

देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार, 8 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के '69वें राष्ट्रीय सम्मेलन' (69th National Conference) कार्यक्रम का दिल्ली में उदघाटन किया. ABVP कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं बिना किसी झिझक और गर्व से कहता हूं कि मैं एबीवीपी का एक ऑर्गैनिक प्रोडक्ट हूं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69 वां राष्ट्रीय सम्मेलन, ध्येय की निष्ठा, स्थान की पवित्रता और काल की अनुकूलता पर आयोजित कार्यक्रम है.

एबीवीपी अधिवेशन में  अमित शाह ने कहा, मुझे यह कहने में गर्व की अनुभूति होती है कि मैं विद्यार्थी परिषद का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हूं.

(फोटो: X)

अखिल भारतीय (ABVP) राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह नें कहा- हर चुनौतियों के सामने विद्यार्थी परिषद हिमालय की तरह डटकर खड़ी रहती है. और उस समस्या का समाधान करती है.

(फोटो: X)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें अधिवेशन के दौरान 'एबीवीपी एवीबीपी राष्ट्रभक्ति' गाना लांच किया गया.

(फोटो: X)

गृह मंत्री ने अधिवेशन की महत्वा बताते हुए कहा, ये अधिवेशन दो दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है - ये विद्यार्थी परिषद के अमृत वर्ष में प्रवेश करने वाला और देश की आजादी के अमृतकाल में प्रवेश करने वाला अधिवेशन है.

(फोटो: X)

"कश्मीर हो या गुवाहटी, अपना देश अपनी माटी. आज मैं कहता हूँ कश्मीर भी हमारा है और नाॅर्थ ईस्ट भी हमारा है"- अमित  शाह

(फोटो: X)

एबीवीपी से लंबे समय से  जुड़े रहे गृह मंत्री ने कहा,  मैं आज यहां राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कितना गौरव महसूस कर रहा हूं. ये मैं आपको समझा नहीं पाऊंगा. ये अनुभव वही व्यक्ति कर सकता है, जिसकी शुरुआत राजकोट अधिवेशन में पंडाल के अंत में बैठकर हुई है.

(फोटो: X)

गृह मंत्री ने एबीवीपी के योगदान को याद कर कहा- डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट... घुसपैठ के खिलाफ इतना बड़ा आंदोलन किसी संगठन ने नहीं किया. केवल ABVP ने किया और पूरे देश में घुसपैठ के खिलाफ जनजागृति लाने का काम किया.

(फोटो: X)

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आपको तो रास्ता तलाशने की भी जरूरत नहीं है, 75 वर्षों में विद्यार्थी परिषद की पीढ़ियों ने ज्ञान, शील, एकता का जो रास्ता बनाकर रखा है. उसी रास्ते पर आपको चलना है. आपको सिर्फ संकल्प लेने की आवश्यकता है.

(फोटो: X)

नई दिल्ली: दिल्ली में 69वें एबीवीपी राष्ट्रीय सम्मेलन में सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT