Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्ट्रेस Dolly Sohi का निधन, सर्वाइकल कैंसर से थीं पीड़ित, एक दिन पहले बहन की भी मौत

एक्ट्रेस Dolly Sohi का निधन, सर्वाइकल कैंसर से थीं पीड़ित, एक दिन पहले बहन की भी मौत

Dolly Sohi: परिवार के अनुसार, 8 मार्च की सुबह डॉली ने अंतिम सांस ली.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>‘झनक’ फेम एक्ट्रेस Dolly Sohi का 48 की उम्र में निधन, एक दिन पहले हुई थी बहन की मौत|Photos</p></div>
i

‘झनक’ फेम एक्ट्रेस Dolly Sohi का 48 की उम्र में निधन, एक दिन पहले हुई थी बहन की मौत|Photos

(फोटो: अमन सोही/इंस्टाग्राम)

advertisement

‘झनक’ फेम टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi) का शुक्रवार, 8 मार्च को निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने अपनी बहन अमनदीप सोही की मौत के कुछ घंटों बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 48 साल की उम्र में डॉली सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से जूझ रही थीं. डॉली की बहन अमनदीप सोही की मौत 7 मार्च की रात को हुई थी. उनकी बहन अमनदीप सोही की मौत पीलिया के कारण हुई है.

टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस डॉली सोही का 48 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. डॉली के भाई मनु सोही ने उनकी मौत की पुष्टि की है. ई-टाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉली के परिवार ने कहा डॉली की मौत आज सुबह 8 मार्च को हुई है.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

डॉली सोही के परिवार ने अपनी बेटी के निधन की जानकारी शेयर करते हुए एक बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा, "हमारी बेटी डॉली का आज सुबह निधन हो गया है. हम उनके अचानक यूं चले जाने से पूरी तरह से सदमे में हैं. आज दिन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा."

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस डॉली सोही पिछले काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं और उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल चल रहा था.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस डॉली सोही ने अपना करियर साल 2000 में सीरियल 'कलश' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस डॉली सोही ने कई चर्चित शो जैसे-कलश, कुसुम, भाभी, 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', हिटलर दीदी, देवों के देव-महादेव जैसे तमाम टीवी शोज में काम किया.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉली पिछले दो दशक से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव थीं. उन्हें पिछले साल 2023 में पता चला कि वो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्हें 'झनक' शो छोड़ना पड़ा. क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस डॉली सोही की शादी कनाडा स्थित एनआरआई (NRI) अवनीत धनोवा से हुई थी.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

ये तस्वीर डॉली और उनकी बेटी एमिली की है.

(फोटो: डॉली सोही/इंस्टाग्राम)

ये तस्वीर एक्ट्रेस डॉली सोही और उनकी बहन अभिनेत्री अमनदीप दीप सोही की है. अमनदीप को 'बदतमीज दिल' में उनके एक्टिंग के लिए जाना जाता था.

(फोटो: अमन सोही/इंस्टाग्राम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT