Home Photos AFG vs SA: अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया
AFG vs SA: अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया
AFG vs SA World Cup 2023: अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 245 रनों का लक्ष्य दिया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
AFG vs SA: अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया
(फोटो :PTI)
✕
advertisement
क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का 42वां मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत लिया. साउथ अफ्रीका से हारने के बाद अफगानिस्तान अधिकारिक रूप से विश्व कप 2023 से बाहर हो गया है.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 244 रन बनाए. 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 4 विकेट, लुंगी एनगिड़ी-केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए और फेहलुक्वायो ने 1 विकेट लिया.
अफगानिस्तान के लिए ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने 7 चौके और 3 छक्के की बदौलत नाबाद 97 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए.
(फोटो :PTI)
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर इस विश्व कप की 7वीं जीत दर्ज की. प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका के 14 अंक हो गए. अब साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.
(फोटो :PTI)
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 244 रन बनाए थे. 245 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका टीम ने 48वें ओवर में टार्गेट चेज कर लीग स्टेज की आखिरी जीत दर्ज की.
(फोटो :PTI)
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को पारी की आखिरी गेंद पर ऑल आउट कर दिया. जेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, लुंगी एनगिड़ी-केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए और फेहलुक्वायो ने 1 विकेट लिया.
(फोटो :PTI)
साउथ अफ्रीका से हारने के बाद अफगानिस्तान अधिकारिक रूप से विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. अगर अफगानिस्तान इस मैच को 400 रनों के बड़े अंतर से जीतता तो उसके सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद बची रहती.
(फोटो: PTI)
अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी-राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए और मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट लिया.
(फोटो :PTI)
अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमातुल्लाह ओमरजाई साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने शतक से मात्र 3 रनों से चूकने के बाद निराश दिखे.
(फोटो :PTI)
रासी वैन डर डुसैन ने श्रीलंका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस पारी में रासी ने 6 चौके और एक छक्का लगाया.