Home Photos पाकिस्तान सरकार के अल्टीमेटम के बाद अफगान शरणार्थी लौट रहे अपने देश | Photos
पाकिस्तान सरकार के अल्टीमेटम के बाद अफगान शरणार्थी लौट रहे अपने देश | Photos
कई मानवाधिकार समूहों ने अफगान शरणार्थियों को देश से निष्कासित करने के पाकिस्तान के फैसले की आलोचना की है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पाकिस्तान सरकार के अल्टीमेटम के बाद अफगान शरणार्थी लौट रहे अपने देश | Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने अपंजीकृत अफगानी नागरिकों को 1 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद से अफगानी शरणार्थियों के वतन वापसी की प्रक्रिया जारी है. सरकार के अल्टीमेटम के मुताबिक, अगर 1 नवंबर तक वह पाकिस्तान नहीं छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बॉर्डर अधिकारियों के मुताबिक, 5 नवंबर को 6,500 से अधिक अफगान नागरिकों ने तोरखम सीमा के माध्यम से पाकिस्तान छोड़ दिया. जिसके बाद अब तक अपने वतन लौटे अफगानों की कुल संख्या 1,70,000 से अधिक हो गई है. तस्वीरों में देखें अफगानी प्रवासी कैसे सीमा पार कर रहे हैं.
पाकिस्तानी बॉर्डर अधिकारियों ने 6 नवंबर को बताया कि 5 नवंबर को 6,500 से अधिक अफगान नागरिकों ने तोरखम सीमा के माध्यम से पाकिस्तान छोड़ दिया है. जिसके बाद अब तक अपने वतन लौटे अफगानों की कुल संख्या 1,70,000 से अधिक हो गई है.
फोटो- PTI
पाकिस्तान सरकार ने अपंजीकृत अफगान नागरिकों को 1 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद से अफगानों की अपने वतन जाने की प्रक्रिया जारी है. सरकार के अल्टीमेटम के मुताबिक, अगर 1 नवंबर तक वह पाकिस्तान नहीं छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
फोटो- PTI
17 सितंबर से अब तक कुल 1,74,358 अफगान नागरिक अफगानिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं. डॉन अखबार ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि स्वैच्छिक रूप से स्वदेश वापसी अभी भी चल रही है, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ संख्या में गिरावट आ रही है.
फोटो- PTI
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं और बच्चों सहित 6,584 अफगान 5 नवंबर को पाकिस्तान से बाहर चले गए हैं.
फोटो- PTI
रविवार को क्वेटा कमिश्नर हमजा शफकत के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि 54,000 से अधिक अफगान अपने वतन लौट गए हैं.
फोटो- PTI
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने देश से लाखों अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने के पाकिस्तान के कदम की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी और निर्वासन से बचने के लिए पाकिस्तान से भाग रहे अफगानी सीमा पार कर अपनी मातृभूमि में जाने के बाद उचित आश्रय, भोजन, पीने के पानी और शौचालय के बिना खुले में सो रहे हैं.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तालिबान सरकार पाकिस्तान के इस रवैये से खुश नहीं है. तालिबान के अंतरिम प्रधानमंत्री, रक्षा और आंतरिक मंत्रियों सहित कई नेताओं ने हजारों अफगानों को निकालने के लिए सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान की आलोचना की है.
फोटो- PTI
पाकिस्तान ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उसका फैसला केवल उन लोगों को वापस भेजने के लिए लिया गया है जिनके पास कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं. हालांकि, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, तालिबान इस्लामाबाद पर शरणार्थियों को परेशान करने का आरोप लगा रहा है.
फोटो- PTI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने अफगान प्रवासियों पर आतंकी हमलों, अपराधों और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संगठित अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया है.
फोटो- PTI
बीबीसी ने पाकिस्तान में UNHCR के प्रतिनिधि फिलिपा कैंडलर के हवाले से यह बात कही,"अभी-अभी अफगानिस्तान में भूकंप आया है, जिससे अफगानिस्तान की स्थिति पर भारी प्रभाव पड़ रहा है, और ऊपर से, सर्दियां आ रही हैं इसलिए लोगों के लिए अपने देश में वापस जाने का यह सबसे अच्छा समय नहीं है, जो पहले से ही बहुत नाजुक स्थिति में है.''
फोटो- PTI
पाकिस्तान में पेशावर और अफगानिस्तान में जलालाबाद के बीच की सीमा आमतौर पर सूर्यास्त तक बंद हो जाती है. रॉयटर्स ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी सरकार के आदेश के बाद से 1,28,000 अफगान तोरखम क्रॉसिंग से चले गए हैं. अन्य लोग बलूचिस्तान में चमन से होकर अपने वतन की ओर जा रहे हैं.