Home Photos Air India New Logo: 1932 से 2023 तक, यूं बदलता गया एयर इंडिया का लोगो| Photos
Air India New Logo: 1932 से 2023 तक, यूं बदलता गया एयर इंडिया का लोगो| Photos
एयर इंडिया ने10 अगस्त को नई दिल्ली में एक रीब्रांडिंग कार्यक्रम में अपने लोगो में बदलाव की घोषणा की.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Air India New Logo: 1932 से 2023 तक, यूं बदलता गया एयर इंडिया का लोगो
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
✕
advertisement
एयर इंडिया (Air India) ने अपना नया लोगो को जारी कर दिया है. एयर इंडिया ने गुरुवार, 10 अगस्त को नई दिल्ली में एक रीब्रांडिंग कार्यक्रम में अपने लोगो में बदलाव की घोषणा की. आइये तस्वीरों में देखते हैं कि 1932 से आजतक कैसे एयर इंडिया का लोगो बदलता गया.
एयर इंडिया (Air India) ने अपना नया लोगो को जारी कर दिया है. तस्वीर में दिख रहा लोगो, एयर इंडिया का पहला लोगो था जो 1932 को जारी किया गया था.
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
एयर इंडिया का यह लोगो कोणार्क सूर्य मंदिर के विशाल पत्थर के पहिये का प्रतीक था. इस लोगो को संस्थापक जे. आर. डी. टाटा द्वारा चुना गया था.
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
यह एयर इंडिया का तीसरा लोगो था
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
इस बार लोगो में एयर इंडिया के नीचे से 'इंटरनेशनल' शब्द को हटा कर वहां काले अक्षरों में हिंदी में एयर इंडिया लिखा गया.
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
इस बार लोगो में सिंबल बाईं ओर था. जबकि दाईं ओर ऊपर हिंदी में तथा नीचे अंग्रेजी में एयर इंडिया लिखा हुआ था.
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस लोगो में बाईं ओर हिंदी जबकि दाईं ओर अंग्रेजी में एयर इंडिया लिखा था.
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
फिर से एयर इंडिया का लोगो बदला
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
एयर इंडिया में इस बार हंस और कोणार्क के पहिये को मिलाकर लोगो बनाया गया. पहिया छोटा है और हंस के पंख के अंदर रखा गया था.
फोटो- एयर इंडिया ट्विटर
एयर इंडिया ने गुरुवार, 10 अगस्त को नई दिल्ली में एक रीब्रांडिंग कार्यक्रम में अपने लोगो में बदलाव की घोषणा की.