(अगर आपको खुद को चोट पहुंचाने के ख्याल आते हैं, या आप जानते हैं कि कोई मुश्किल में है, तो मेहरबानी करके उनसे सहानुभूति दिखाएं और स्थानीय इमरजेंसी सर्विस, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGO के इन नंबरों पर कॉल करें.)

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Suicide) की एक होटल में सुसाइड से मौत हो गई. पिछले कुछ वक्त से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े इन स्टार्स की मौत की खबरों ने सबको हिलाकर रख दिया, अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करनेवाले ये स्टार्स अचानक क्यों अपनी जिंदगी से मायूस हो जा रहे हैं कि वो मौत को गले लगा रहे हैं. आकांक्षा से पहले भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस तनाव की वजह से अपनी जान दे चुकी हैं.

Akanksha Dubey:  मिर्जापुर से मुंबई तक का सफर तय करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने   रविवार को वाराणसी के सारनाथ के सोमेंद्र होटल में  अपनी जान दे दी, वो   'मुझसे शादी करोगी', 'साजन', 'बैंड बज गया दूल्हा फंस गया' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. हालांकि, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने गायक समर सिंह पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

Tunisha Sharma: सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की फेम एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 25 दिसंबर, 2022 को आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा का शव सेट पर वाशरूम के अंदर मिला था. बता दें कि फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, चक्रवर्तीं अशोक सम्राट, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, गब्बर पुंछवाला, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो में भी काम किया था. हालांकि, एक्ट्रेस की मां ने एक्टर शीजान पर हत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

Vaishali Thakkar: 30 साल की टीवी सीरियल एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपनी जिंदगी से इस कदर निराश हो गई थी, कि उसने 16 अक्टूबर, 2022 को सुसाइड कर ली. एक्ट्रेस इंदौर स्थित अपने घर में जान दे दी, वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में 'ये रिश्ता क्या कहता है' टीवी सीरियल से किया था, इसके बाद उन्होंने 'ये है आशिकी‘, ‘मनमोहिनी’, ‘ससुराल सिमर का‘, ‘लाल इश्क‘, ‘विष और अमृत‘ और ‘ससुराल सिमर का‘ में काम किया था. बता दें कि में वैशाली ठक्कर ने ‘ससुराल सिमर का‘ में अंजलि भारद्वाज नाम के किरदार को निभाया था, जिसके लिए वैशाली को 'बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल' का गोल्डन पेडल अवॉर्ड्स मिला था. एक्ट्रेस ने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा था जिसमें अपने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Preksha Mehta: क्राइम पेट्रोल जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने महज 25 साल की उम्र में साल 2020 में आत्महत्या कर ली थी. प्रेक्षा मेहता ने इंदौर के अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी की थी.  रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेक्षा कोरोना काल के समय काम न मिल पाने की वजह से डिप्रेशन में थीं. प्रेक्षा ने मुंबई में कई टीवी सीरियल्स में काम किया था. एक्ट्रेस प्रेक्षा एक थिएटर आर्टिस्ट थीं और मंटो के लिखे हुए नाटक 'खोल दो' में अहम किरदार निभाकर पहली बार उन्होंने प्ले में हिस्सा लिया था. जिसके बाद उन्होंने ‘बूंदे’, ‘खूबसूरत बहू’, ‘प्रतिबिंबि’, ‘पार्टनर’, ‘अधूरी औरत’ और ‘थ्रिल’ में भी काम किया था. उन्होंने सोनी टीवी के शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के अलावा ‘लाल इश्क’, 'सिद्धी विनायक', 'तू आशिकी' और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे पॉपुलर शो में भी काम किया था.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

Pallavi Dey: बंगाली टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे 20 साल की उम्र में 15 मई, 2022 कोलकाता स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी. टीवी सीरियल 'रेशम झंपी' से 'टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाई पल्लवी डे ने 'अमी सिराजर बेगम', 'मन माने ना' जैसे टीवी सीरियल में काम किया था.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

Sejal Sharma: टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' के फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी, 2020 को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना स्थल से पुलिस को सेजल का सुसाइड नोट भी मिला था. इस नोट में उन्होंने अपनी खुदकुशी का कारण निजी बताया.  'दिल तो हैप्पी है जी' सीरियल से पहले सेजल शर्मा वीवो और उषा फैंस जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापनों में काम किया था. वीवो के विज्ञापान में वो आमिर खान के साथ दिखी थीं और उषा फैंस के विज्ञापन में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ थीं. इसके अलावा सेजल वेब सीरिज 'आजाद परिंदे' मे काम किया था.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

Pratyusha Banerjee: 'बालिका वधू' से मशहूर हुई 'आनंदी' यानी उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल, 2016 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में जान दे दी थीं. उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. मौत के वक्त प्रत्यूषा 25 साल की थीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'रक्त संबंध' से की थी. हालांकि उन्हें सुपरहिट टीवी सीरियल बालिका वधु से पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद वे 'झलक दिखला जा', 'बिग बॉस 7', 'कॉमेडी क्लासेज' और 'ससुराल सिमर का' जैसे सीरियल में नजर आईं थी.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT